सुरसंडः मधुबनी नगर थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक (दारोगा) ललन पासवान पर पत्नी मीरा कुमारी की दहेज के लिए हत्या का प्रयास करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में सुरसंड उत्तरी पंचायत के पासवान टोला निवासी महेंद्र पासवान की पुत्री व दारोगा की पत्नी मीरा कुमारी ने मंगलवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में दरभंगा सदर के चंदनपट्टी गंगवारा नया टोला निवासी व पति ललन पासवान, ससुर रामदेव पासवान, देवर पवन पासवान, दवन पासवान, गगन पासवान, जेठानी रीता देवी, गुंजा देवी एवं सास को आरोपित किया है.
बताया है कि 15 वर्ष पूर्व ललन से पिता के सुरसंड स्थित निवास स्थान से शादी हुई. शादी में 51 हजार रुपये, 41 हजार के आभूषण तथा अन्य सामान देने बावजूद मोटरसाइकिल, रंगीन टीवी एवं 71 हजार रुपये की मांग की जाने लगी. मजबूरी बताने पर कभी शरीर पर गरम चाय फेंका गया तो कभी गरम छोलनी से दागा गया. केरोसिन छिड़क कर जाने मारने का प्रयास भी किया. जुल्म की इंतहा यहीं खत्म नहीं हुई, विवाहिता का करंट से भी जान लेने का प्रयास किया गया. इस बीच वह दो पुत्रों को जन्म दिया.
इसके बावजूद मीरा पर जोर व जुल्म बंद नहीं हुआ. आजिज आकर मीरा के पिता व भाई ने मिल कर मोटरसाइकिल के पैसे व तीन भर सोना उपहार स्वरूप दिया.पति की दरभंगा में नियुक्ति हुई और फिर उस पर प्रताड़ना का दौर शुरू हो गया. सभी ने उसकी पिटाई की और 12 अप्रैल को उसके दोनों पुत्रों को बंधक बना कर पिटाई की गयी. अंजान व्यक्ति के साथ बोलेरो में बैठा कर बिरख बघाड़ी गांव के सरेह में छोड़ दिया, जहां से वह पैदल सुरसंड पहुंची.
दारोगा बनते ही बदल गये
वर्ष-2009-10 में दारोगा बनते ही ललन पासवान बदल गया. यहां तक की बाल-बच्चे व पत्नी को वह हीन दृष्टि से देखने लगा. पत्नी मीरा देवी बताती है कि जब नौकरी के बारे में सुनी तो जिंदगी में पहली बार ऐसी खुशी मिली. समझा कि पति का मन भी अब बदल जायेगा, लेकिन सब कुछ ख्वाब बन गया. पति ने कहा कि अब वह दारोगा बन गया है, उससे सुंदर और पैसे वाले घर में उसकी शादी हो सकती है.
क्या कहते हैं अनुसंधानकर्ता
अनुसंधानकर्ता अवर निरीक्षक राजेश चौधरी ने बताया कि मामले के अनुसंधान के बाद ही कोई कार्रवाई की जायेगी.