21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रूपेश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मेजरगंज (सीतामढ़ी) : मेजरगंज थाने के डुमरी कला गांव में हुए चर्चित मुंशी हत्याकांड में मेजरगंज पुलिस ने न्यू क्षत्रिय संगठन फौज के सक्रिय सदस्य व दो साल से फरार चल रहे शातिर रूपेश सिंह को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है. मेजरगंज पुलिस ने रूपेश सिंह को उसके घर से गिरफ्तार किया. वहीं […]

मेजरगंज (सीतामढ़ी) : मेजरगंज थाने के डुमरी कला गांव में हुए चर्चित मुंशी हत्याकांड में मेजरगंज पुलिस ने न्यू क्षत्रिय संगठन फौज के सक्रिय सदस्य व दो साल से फरार चल रहे शातिर रूपेश सिंह को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है. मेजरगंज पुलिस ने रूपेश सिंह को उसके घर से गिरफ्तार किया. वहीं पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

बताते चलें कि रंगदारी नहीं मिलने से नाराज न्यू क्षत्रिय संगठन फौज नामक आपराधिक संगठन के सदस्यों ने मेजरगंज थाने के डुमरी कला में पुल निर्माण कार्य करा रही लक्ष्मणा कंस्ट्रक्शन के मुंशी पटना के सिगोरी थाने के चंघोस गांव निवासी धर्मवीर सिंह की 20 जून 2016 को दिन दहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी थी. हत्या को अपाचे बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने अंजाम दिया था. हत्या में प्रयुक्त बाइक रूपेश सिंह की थी. घटना को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. जिसमें 21 लोगों को आरोपित किया गया था.
इनमें पुलिस ने शातिर केशव सिंह, मुकेश सिंह, अरुण सिंह, सुरेंद्र पांडेय, विंध्याचल पांडेय, दीनू पांडेय, विकास सिंह, मनीष सिंह, राकेश सिंह, प्रेमरंजन सिंह, कन्हैया सिंह, अरविंद सिंह, मनीष बिहारी सिंह व विमल सिंह समेत 17 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. वहीं चार आरोपी अब भी फरार चल रहे हैं. रूपेश सिंह भी वारदात के बाद से फरार चल रहा था. गुप्त सूचना के बाद थानाध्यक्ष सैफ अहमद खान के नेतृत्व में मेजरगंज पुलिस की टीम ने डुमरी कला स्थित आवास पर छापेमारी कर रूपेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया.
कसा शिकंजा
चर्चित मुंशी धर्मवीर सिंह हत्याकांड में डुमरी कला निवासी रुपेश सिंह हुआ गिरफ्तार
रंगदारी के लिए मेजरगंज थाने के डुमरी कला में बदमाशों ने 20 जून 2016 को गोली मार कर की थी धर्मवीर सिंह की हत्या
लक्ष्मणा कंस्ट्रक्शन कंपनी में मुंशी के पद पर तैनात था धर्मवीर सिंह
मामले में 17 आरोपितों को पुलिस भेज चुकी है जेल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें