सीतामढ़ी : रविवार को शहर समेत जिले भर में निर्माण के अधिष्ठाता भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना श्रद्धा पूर्वक की गयी. शहर के विभिन्न व्यावसायिक व इंजीनियरिंग संस्थानों के अलावा विभिन्न आइटीआइ संस्थानों समेत दर्जनों जगहों पर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर बड़े ही उत्सव के साथ पूजा-अर्चना की गयी. इस दौरान जिले भर में उत्सवी माहौल बना रहा. पूजा को लेकर सुबह से ही जिले भर में भक्ति का वातावरण स्थापित हो चुका था. चारों ओर विश्वकर्मा पूजा की धूम दिख रही थी.
Advertisement
उत्सवी माहौल में देवशिल्पी को किया नमन
सीतामढ़ी : रविवार को शहर समेत जिले भर में निर्माण के अधिष्ठाता भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना श्रद्धा पूर्वक की गयी. शहर के विभिन्न व्यावसायिक व इंजीनियरिंग संस्थानों के अलावा विभिन्न आइटीआइ संस्थानों समेत दर्जनों जगहों पर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर बड़े ही उत्सव के साथ पूजा-अर्चना की गयी. इस दौरान जिले भर में […]
इस दौरान जगह-जगह मेले का आयोजन भी किया गया. महिलाओं व बच्चों ने मेले का जमकर लुत्फ उठाया. वहीं, कई पूजा समितियों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया था. इस क्रम में शहर के विभिन्न पूजा समितियों व अखाड़ों द्वारा ढ़ोल-नगारे के साथ शस्त्र जुलूस निकाला गया. बाद में विधि-विधान के अनुसार शस्त्रों की पूजा-अर्चना की गयी. शहर के डुमरा रोड स्थित विश्वकर्मा मंदिर में स्थानीय लोगों ने विधि-विधान के अनुसार पूजा-अर्चना की व भगवान विश्वकर्मा से अपने व्यवसाय की तरक्की के लिए आशीष मांगा.
शहर स्थित हरिओम श्री टीवीएस एजेंसी में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी. वहीं, रौशन जेनेरेटर की ओर से भी विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से पूजा-अर्चना की गयी. इधर, शहर के विक्रम दल अखाड़ा की ओर से भगवान विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर भारत माता समेत कई अन्य आकर्षक झांकी निकालकर श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित किया. वहीं, सोमवार को जिले भर की प्रतिमाओं का ढ़ोल-नगारों के साथ जुलूस निकाल कर विसर्जन कर दिया गया. इस दौरान विधि-व्यवस्था को लेकर पुलिस पदाधिकारियों व जवानों की तैनाती की गई थी.
बना रहा उत्सव का वातावरण :
बाजपट्टी. प्रखंड के मंगलाधम मंदिर समेत विभिन्न गांवों में विभिन्न संस्थानों व कल-कारखानों में रविवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्रद्धा पूर्वक निर्माण के अधिष्ठाता बाबा विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की गयी. इस दौरान मंदिर परिसर में सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. वहीं, सोमवार को गाजे-बाजे के साथ पूजा समितियों द्वारा जुलूस निकाल कर नाचते-गाते भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया.
इस दौरान विधि-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए आवश्यक जगहों पर आवश्यक संख्या में पुलिस प्रशासन की तैनाती की गई थी. जगह-जगह मेले का आयोजन भी किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं व बच्चों ने मेले का आनंद लिया. रविवार व सोमवार को पूरे प्रखंड क्षेत्र में उत्सव का वातावरण बना रहा.
चीनी मिल व विद्युत उपकेंद्र में हुई विश्वकर्मा की पूजा : रीगा .प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न प्रतिष्ठानों व मोटर गैरजों समेत दर्जनों जगहों पर निर्माण के अधिष्ठाता भगवान बाबा विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की गयी.
वहीं, मुख्य कार्यक्रम बगही धाम स्थित विद्युत उपकेंद्र व रीगा शुगर कंपनी के अलावा दर्जनों स्थानों पर भी श्रद्धा पूर्वक भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की गयी. पूरे दिन प्रखंड क्षेत्र मे विश्वकर्मा पूजा को लेकर उत्सवी माहौल बना रहा. सोमवार को सभी पूजा समितियों द्वारा गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकालकर प्रतिमा का विसर्जन किया गया. इस दौरान विधि-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जगह-जगह पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस जवानों की तैनाती की गई थी.
विद्युत उपकेंद्र समेत दर्जनों जगहों पर हुई विश्वकर्मा पूजा : बथनाहा .प्रखंड के बथनाहा हाइस्कूल के समीप स्थित विद्युत उपकेंद्र समेत दर्जनों व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में रविवार को भगवान बाबा विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर आस्था पूर्वक पूजा-अर्चना की गयी. इस दौरान कई गांवों में पूजा समितियों द्वारा मेले व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. महिलाओं व बच्चों ने मेले का जमकर लुत्फ उठाया. सोमवार को सभी पूजा समितियों द्वारा भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा को भावभीनी विदाई करते हुए विसर्जन कर दिया गया.
इस दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना द्वारा आवश्यक जगहों पर पुलिस बलों की तैनाती की गई थी. रीगा. अवर निरीक्षक विकास कुमार सिंह ने केश न0 171 में शराब बरामद के मामले में थाना क्षेत्र पंछोर के गुड्डू राय को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में सोमवार को भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement