बाढ़ का िसतम. बाढ़ से स्थिति अब भी गंभीर, बागमती नदी में फिर उफान
Advertisement
डूबने से बच्ची व अधेड़ की मौत
बाढ़ का िसतम. बाढ़ से स्थिति अब भी गंभीर, बागमती नदी में फिर उफान सीतामढ़ी /सोनबरसा : नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र में जारी बारिश के बाद इलाके की बागमती व अधवारा समूह की नदियों के जलस्तर में वृद्धि का दौर जारी है. रून्नीसैदपुर में एक बार फिर बागमती नदी की धाराओं में उफान आ […]
सीतामढ़ी /सोनबरसा : नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र में जारी बारिश के बाद इलाके की बागमती व अधवारा समूह की नदियों के जलस्तर में वृद्धि का दौर जारी है. रून्नीसैदपुर में एक बार फिर बागमती नदी की धाराओं में उफान आ गया.
वहीं भादाडीह तटबंध टूटने के बाद बाढ़ का पानी नये इलाकों में फैलने लगा है. इसी बीच परिहार प्रखंड के सुतिहारा गांव में बाढ़ के पानी में डूबने से दिनेश दास की नौ वर्षीया पुत्री खुशबू कुमारी की मौत हो गयी. जबकि रून्नीसैदपुर थाना के मधौल में मंगलवार को यात्रियों से भरी नाव के डूबने से हुए हादसे में लापता रून्नीसैदपुर निवासी हरिशंकर राय के पुत्र राजेश राय (25 वर्ष) का शव गुरूवार को बरामद कर लिया गया है. हालांकि इस हादसे में लापता मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के हनुमाननगर निवासी रघुनाथ राय की पुत्री रीति कुमारी (12वर्ष) का शव अब तक नहीं मिल सका है. इधर, रून्नीसैदपुर के 40 से अधिक गांवों में बाढ़ का पानी बरकरार है.
लोग अपना घर छोड़ कर न्यु रून्नीसैदपुर रेलवे स्टेशन, बागमती बांध व सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर हाइवे पर शरण लिए हुए है. बैरगनिया प्रखंड के पचटकीयदु, मधु छपरा, हसीमा, विलारदे, जमुआ, पकड़िया, चकवा व मड़पा गांव के निचले इलाके में बाढ़ का पानी बरकरार है. लाल बकेया नदी का फुलवरिया घाट पर जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है. प्रशासन ने फुलवरिया घाट पर नाव परिचालन पर रोक लगा दिया है.
सोनबरसा : थाना क्षेत्र के पिपरा परसाईन पंचायत अंतर्गत हनुमान नगर मुसहरी टोला निवासी 35 वर्षीय राम प्रसाद सदा की गुरुवार को बांके नदी में डूबने से मौत हो गयी. मृतक पितृपक्ष के तहत पूर्वजों को जल तर्पण करने के लिए बांके नदी में स्नान करने गया था. जहां डूबने से उसकी मौत हो गयी. परिजन पूरे दिन उसका इंतजार करते रहे. शाम छह6 बजे बांके नदी में उसका तैरता हुआ शव मिला. ग्रामीणों द्वारा शव को मृतक के घर लाया गया है. वहीं थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान व बीडीओ कामिनी देवी को इसकी सूचना दी गयी है. देर शाम पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया जारी है.
रून्नीसैदपुर : रून्नीसैदपुर प्रखंड में अब भी बाढ़ का कहर बरकरार है. भादाडीह तटबंध के तीसरी बार टूटने के बाद रून्नीसैदपुर प्रखंड के माधोपुर, रामपुर, भादाडीह, चक दोनई व रून्नीसैदपुर उत्तरी समेत दर्जनों गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. बाढ़ का पानी अब नये इलाकों में फैल रहा है. दहशतजदा लोग न्यू रून्नीसैदपुर स्टेशन, सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर हाइवे व बागमती तटबंध पर पनाह लिए हुए है. उधर, बुधवार को बार-बार बांध टूटने से नाराज लोगों द्वारा मरम्मत कार्य रोक दिए जाने के बाद थानाध्यक्ष व सीओ की पहल पर एक बार फिर गुरुवार से मरम्मत का काम शुरू हो गया है.
खाते में नहीं पहुंची राहत की राशि, पीड़ितों की बढ़ी परेशानी
बैरगनिया: प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों बाढ़ प्रभावित परिवार के बैंक खातों में सहायता की राशि नहीं पहुंच सकी है. लिहाजा पीड़ित परेशान है. राहत राशि से वंचित लोग प्रतिदिन प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे है. इसमें वैसे बाढ़ प्रभावित लोग शामिल है, जिन्हें सर्वे सूची में नाम होने के कारण फूड पैकेट तो मिला, लेकिन उनके बैंक एकाउंट में अब तक सहायता राशि नही पहुंच सकी है. सहायता राशि से वंचित प्रखंड के नंदवारा पंचायत के वार्ड 3 मसहा आलम निवासी फूलो देवी, शंभू राय, नरेश राय, रामराजी देवी, जय नारायण राय, मनेश कुमार यादव, मूर्ति देवी, राधिका देवी व शिवजी साह ने बताया कि उन लोगों का बाढ़ पीड़ितों की सर्वे सूची में नाम था. इसके आधार पर उन्हें फूड पैकेट भी मिला था. लेकिन बैंक एकाउंट में सहायता राशि नहीं आया है. इसकी शिकायत उन्होंने सीओ रितेश वर्मा व बीडीओ आशुतोष आनंद से भी की है. लेकिन अब तक सहायता राशि नहीं मिली है.
बाजपट्टी : प्रखंड के हरपुरवा पंचायत के आलमनगर मुहल्ले के लोगों को बाढ़ राहत सामग्री से वंचित करने का मामला सामने आया है. इस बाबत उक्त मुहल्ला के लोगों ने गुरूवार को प्रखंड कार्यालय पर धरना- प्रदर्शन किया व बीडीओ को जांच के लिए आवेदन सौंपा.
मासूम की मौत के बाद परिजन बदहवास: परिहार . थाना क्षेत्र के सुतिहारा गांव में बुधवार को घास लाने गयी दिनेश दास की पुत्री खुशबू कुमारी की डूब कर हुई मौत के बाद परिजन बदहवास है. वह बुधवार को घास लाने गयी थी, लेकिन नहीं लौटी. गुरुवार को सरेह स्थित बाढ़ के पानी में उसका तैरता शव मिला. पुलिस ने पोस्टमार्टम करा परिजन को शव सौंप दिया है. वहीं मृतका के पिता के बयान पर थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है.
बाढ़ राहत पैकेट वितरण में फर्जीवाड़ा, आक्रोश
रून्नीसैदपुर. बाढ़ राहत सूची में वार्ड सदस्य द्वारा भेदभाव बरतने व फूड पैकेट के वितरण में फर्जी हस्ताक्षर बनाकर गायब करने का का मामला आया है. राहत वितरण में फरजीवाड़े को लेकर लोगों में आक्रोश है.
प्रेमनगर पंचायत के वार्ड संख्या 15 के बाढ़ पीड़ितों द्वारा मामले की डीएम से शिकायत की गयी है. डीएम को दिये गये आवेदन में बाढ़ पीड़ितों ने कहा है कि राहत सूची जो शिक्षकों के द्वारा तैयार किया गया था उस सूची को नजरअंदाज कर वार्ड संख्या15 के वार्ड सदस्य द्वारा भेदभाव पूर्ण सूची बनाया गया.
वहीं उसी त्रुटीपूर्ण सूची के आधार पर फूड पैकेट पंचायत के मुखिया के यहां से उठाव कर कुछ लोगों के बीच बांटा गया. तथा शेष पैकेट बाढ़ पीड़ितों के फर्जी हस्ताक्षर व निशान बना कर गबन कर लिया गया है.
बाढ़ पीड़ितों द्वारा पैकेट मांगने पर वार्ड सदस्य द्वारा झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही है. ग्रामीण अजय कुमार ठाकुर, सुधीर ठाकुर, जगजीत कुमार, शंभू ठाकुर, मनीष कुमार ठाकुर, विगन ठाकुर, पंच सदस्य धनवंति देवी, विनय ठाकुर, रमेश ठाकुर, शशिभूषण कुमार,नागेंद्र ठाकुर, रूपा कुमारी व रमेश ठाकुर समेत वार्ड के लगभग चार दर्जन बाढ़ पीड़ितों ने डीएम से कार्रवाई की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement