बोखड़ा : प्रखंड क्षेत्र के खड़का गांव स्थित एसबीआइ के ग्राहक सेवा केंद्र में बुधवार की देर रात चोरों ने नगद 43 हजार समेत 80 हजार की सामग्री की चोरी कर ली. इस घटना के बाद गांव में भय का माहौल है.
Advertisement
ग्राहक सेवा केंद्र से 80 हजार की चोरी
बोखड़ा : प्रखंड क्षेत्र के खड़का गांव स्थित एसबीआइ के ग्राहक सेवा केंद्र में बुधवार की देर रात चोरों ने नगद 43 हजार समेत 80 हजार की सामग्री की चोरी कर ली. इस घटना के बाद गांव में भय का माहौल है. इस संबंध में उक्त केंद्र के संचालक व नया टोला निवासी मो मजीबुल […]
इस संबंध में उक्त केंद्र के संचालक व नया टोला निवासी मो मजीबुल रहमान ने बताया कि मंगलवार की शाम पांच बजे वे बैंक का काम समाप्त कर व केंद्र में ताला लगा कर अपने घर चले गये. सुबह 7: 30 बजे मकान मालिक कमलेश कुमार ने उन्हें मोबाइल पर सूचना दी कि उनके सेवा केंद्र के मुख्य द्वार का ताला खुला हुआ है.
करीब आठ बजे जब सेवा केंद्र पर पहुंचे तो देखा कि लैपटॉप, इन्वर्टर, कैश बुक, दो पंखा व नगद 43 हजार व करीब 37 हजार की सामग्री गायब था. करीब 8:30 बजे साढ़े आठ बजे नानपुर थाना पुलिस को घटना की सूचना दी गयी, लेकिन पुलिस ने बगैर आवेदन के घटनास्थल पर आने से इंकार कर दिया. इसकी शिकायत एएसपी सह डीएसपी पंकज कुमार से की गयी. एएसपी श्री कुमार ने घटनास्थल पर थानेदार को भेजने की बात कही.
इधर, चोरी की घटना बढ़ने के चलते ग्रामीणों में पुलिस प्रशासन के विरुद्ध भारी आक्रोश है. उनका कहना है कि अगर पुलिस तत्पर व गंभीर हो तो चोरी पर लगाम लगाया जा सकता है, पर ऐसा कुछ नहीं दिख रहा है. इस बाबत थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. वे जिला की बैठक में जा रहे हैं, पर जांच के लिए दूसरे पुलिस अधिकारी को भेजा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement