डुमराः डीएम डॉ प्रतिमा ने बुधवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में रीगा, बथनाहा, सीतामढ़ी, परिहार व रून्नीसैदपुर विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव की चल रही तैयारियों की समीक्षा की. मौके पर डीएम ने कहा कि वैसे गांवों व टोला को चिह्न्ति करें, जहां के वोटरों को वोट देने में परेशानी होती है अथवा व्यवधान पैदा किया जाता है.
व्यवधान पैदा करने वालों को चिह्न्ति कर उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करें. डीएम ने बताया कि कुछ लोगों को चिह्न्ति किया भी गया है और उनके खिलाफ निरोधात्मक व जिला बदर करने की कार्रवाई की जा रही है. ऐसे लोगों की सूची पारा मिलिट्री फोर्स को भी उपलब्ध करायी जा रही है. ताकि उनके धड़-पकड़ के लिए अभियान चलाया जा सके.
कॉल सेंटर शुरू
प्रत्याशियों के चुनाव खर्च पर नियंत्रण व पैनी नजर रखने के लिए अभ्यर्थी व्यय कोषांग का गठन कर उसमें एक कॉल सेंटर खोला गया है. वहां उपलब्ध टॉल फ्री नंबर- 18003456396 पर अभ्यर्थी चुनाव खर्च की जानकारी दे सकते हैं.
आचार संहिता का पाठ पढ़ाया
इधर, डीएम ने विमर्श सभागार में अभियंताओं के साथ बैठक कर उन्हें आदर्श आचार संहिता का पाठ पढ़ाया. डीएम डॉ प्रतिमा व डीडीसी मनोज कुमार सिंह ने विभिन्न अभियंत्रण विभागों के कार्यपालक व सहायक अभियंताओं को बताया कि आचार संहिता के दौरान नया कार्य नहीं करना है. यदि निविदा पूर्व में निकाली गयी होगी और कार्यादेश भी पूर्व में जारी कर दी गयी होगी तो भी उस कार्य को आरंभ नहीं करना है. मौके पर एसपी पंकज सिन्हा, सदर एसडीओ महेंद्र कुमार, डीएसपी सदर मिथिलानंद उपाध्याय, एसडीसी सुनील कुमार तिवारी व बीडीओ अजय कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.