बैरगनिया : जमुआ मड़पा स्थित बागमती नदी के टूटे तटबंध का मरम्मत करने पहुंचे अभियंता, संवेदक व मजदूरों को बुधवार को ग्रामीणों के आक्रोश का शिकार बनना पड़ा. जमुआ, पताही, अख्ता पश्चिमी व चकवा पंचायत के ग्रामीणों ने बागमती प्रमंडल के अभियंता, संवेदक व मजदूरों को बुधवार को निर्माण स्थल से खदेड़ दिया. हाथ में […]
बैरगनिया : जमुआ मड़पा स्थित बागमती नदी के टूटे तटबंध का मरम्मत करने पहुंचे अभियंता, संवेदक व मजदूरों को बुधवार को ग्रामीणों के आक्रोश का शिकार बनना पड़ा. जमुआ, पताही, अख्ता पश्चिमी व चकवा पंचायत के ग्रामीणों ने बागमती प्रमंडल के अभियंता, संवेदक व मजदूरों को बुधवार को निर्माण स्थल से खदेड़ दिया.
हाथ में लाठी-डंडा लेकर पहुंचे ग्रामीणों के उग्र तेवर देख कर अभियंता, संवेदक व मजदूर भाग निकले. लोगों का कहना था कि 13 अगस्त को आयी बाढ़ में यह तटबंध नहीं टूटता तो पताही, जमुआ व अख्ता पश्चिमी चकवा पंचायत के हजारों लोगों को जानमाल की क्षति नहीं उठानी पड़ती. लोगों का कहना हैं कि अगर फिर से इस बांध को बना दिया गया तो यहां के लोगो को हमेशा खतरा बना रहेगा. ग्रामीणों का कहना था कि यह तीनों पंचायत प्रखंड के सबसे लो लैंड वाले भूभाग में है.
जहां हर साल बरसात में भारी जल जमाव होता है. लेकिन पानी के निकासी का कोई रास्ता नही है. ग्रामीणों का कहना है कि बांध बनाने से पहले सरकार यहां बड़ा सुइलिस गेट का निर्माण कराये ताकि पानी की निकासी लालबकेया नदी में हो जाय.
अब भी परेशानी बरकरार : रून्नीसैदपुर . रून्नीसैदपुर प्रखंड के लोगों की परेशानी कम होने का नाम नही ले रही है. अब भी प्रखंड के दो दर्जन पंचायतों के नीचले इलाके में पानी भरा हुआ है. भरथी, इब्राहिमपुर व भादा टोला जैसे कई गांव टापू में तब्दील है. इन इलाकों में नाव हीं एक मात्र आवागमन का सहारा है. इन गांवों में बागमती नदी का कटाव भी किया गया है.
भरथी निवासी रामनारायण सिंह व दुर्गानंदन सिंह का घर नदी के कटाव से क्षतिग्रस्त हो चुका है. जबकि इब्राहिमपुर निवासी साक्षर भारत मिशन के जिला कार्यक्रम समन्यवयक नागेन्द्र कुमार पासवान, कमलेश पासवान, रामपुकार महतो, शिवधर बैठा, नवल किशोर पासवान, अशोक कुमार साह व गंगिया देवी का घर नदी के कटाव के कारण क्षतिग्रस्त हो चुका है. अन्य कई घरों पर कटाव का संकट छाया हुआ है. भादाडीह गांव के नजदीक मरम्मती के बाद दूसरी बार टूटे बांध के मरम्मत का कार्य लगातार जारी है. जबकी टापू बने भरथी गांव के बाढ पीड़ितों के बीच राहत वितरण शुरू नही किये जाने से ग्रामीणों के बीच आक्रोश है.
बैरगनिया में बांध निर्माण करने पहुंचे इंजीनियर, संवेदक व मजदूरों को खदेड़ भगाया
बांध टूटने के चलते हुई क्षति से नाराज ग्रामीणों ने खदेड़ा
रून्नीसैदपुर के इब्राहिमपुर व सुप्पी के जमला में कटाव जारी
निर्माण, राहत व क्षतिपूर्ति का भुगतान जारी, बोखड़ा में बाढ़ के पानी में मिला अज्ञात शव