18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेजरगंज के घरों में घुसा बारिश का पानी

मेजरगंज : मेजरगंज में बाढ़ का असर समाप्त है, लेकिन अब बारिश का कहर तेज हो गया है. प्रखंड मुख्यालय बाजार के वार्ड नं 5,9,10 व 13 के दर्जनों लोगों के घरों में बरसात का पानी घुस गया हैं. जिसका मुख्य कारण बाढ़ के बाद हुए जल जमाव से उत्पन्न समस्या है. पहले से जल […]

मेजरगंज : मेजरगंज में बाढ़ का असर समाप्त है, लेकिन अब बारिश का कहर तेज हो गया है. प्रखंड मुख्यालय बाजार के वार्ड नं 5,9,10 व 13 के दर्जनों लोगों के घरों में बरसात का पानी घुस गया हैं. जिसका मुख्य कारण बाढ़ के बाद हुए जल जमाव से उत्पन्न समस्या है.
पहले से जल जमाव वाले स्थानों पर लगातार हो रही बारिश के चलते घरों में पानी घुस गया है. लालू लहेरी, दिल मोहम्मद मंसूरी, सलाउद्दीन मंसूरी, मो आलम, कलाम लहेरी, अल्लाउद्दीन मसूरी, इमताज लहेरी व सहाबुद्दीन मंसूरी समेत दर्जनों लोगों के घरों में पानी घुसने से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. पीड़ित लोगों का कहना हैं कि अगर ससमय प्रशासन द्वारा अतिक्रमण कर भर दिए नाला को चालू करा दिया गया होता तो ऐसी स्थिति उत्पन्न नही होती. गंदे पानी का घर मे प्रवेश हो जाने से लोग दूसरे के घरों में आश्रय लेने को मजबूर है.
मालूम हो कि प्रखंड कार्यालय के मुख्यद्वार के दोनों तरफ नाला को भर कर कुछ लोगों ने वहां फल और नास्ता की दुकानें तथा बूचड़खाना खोल दिया है. जिससे पानी निकासी का मार्ग अवरुद्ध हो गया है. कई बार ग्रामीणों ने संबंधित पदाधिकारी से अतिक्रमण खाली कराने की गुहार लगाई. लेकिन प्रशासन बेखबर बना रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें