सीतामढ़ीः ऑल इंडिया बैकवर्ड स्टूडेंट यूनियन(एबीएसयू) के छात्र नेताओं की बैठक शनिवार को नाहर चौक स्थित पार्टी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष मो हामिद रजा खान की अध्यक्षता में हुई. इसमें छात्र नेताओं ने राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री शाहिद अली खान का समर्थन करने का निर्णय लिया. प्रदेश अध्यक्ष मो खान ने कहा कि यूनियन शिवहर लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी शाहिद अली खान को वोट करने की अपील करेगी.
इसके लिए एबीएसयू के कार्यकर्ता एक-एक वोटर के घर जायेगी और वोटरों को बतायेगी कि मंत्री शाहिद अली को वोट क्यों करें. शाहिद अली खान ने निजी जमीन देकर कहीं इंजीनियरिंग कॉलेज तो कहीं पॉलिटेक्निक कॉलेज खुलवाया है.आज के ज्यादातर नेता मसजिद-मदरसा के अध्यक्ष पद के लिए गोली चलाते हैं. जिलाध्यक्ष नौशाद आलम ने कहा कि मंत्री शाहिद विकास पुरुष है, यह बात राज्यपाल अपने बजट भाषण में कह चुके हैं.
बैठक में सुलतान साफी, मिस्टर, कलीमुल्लाह, मो जफीर, मो इरफान, नूर आलम, मो फैज, संतोष कुमार, मो रियाज, मो सद्दाम, गुड्डू , मो नुरेन, मो इरशाद, मो जाबिर राइन, मो सेराज हक, राकेश कुमार, अमिनेष सिंह, मो प्यारे, राजकुमार, ऋषि झा, गुड्डू यादव, अमित झा, रजनीश झा, प्रमोद सिंह, संतोष सिंह, सूरज यादव, बबलू कुमार, विकास शर्मा, रोहित कुमार शर्मा, धीरज कुमार उपस्थित थे.