25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुल ध्वस्त, आवागमन बाधित

बथनाहा : प्रखंड क्षेत्र के एनएच-104 पर गोबरहिया पुल के बाढ़ में बहने से सुरसंड, भिट्ठामोर, बेला, परिहार व नेपाल के लिए वाहनों का परिचालन पिछले सात दिनों से लगातार ठप है, जिसके चलते वहां के लोगों का शहर व जिला मुख्यालय से लगातार संपर्क भंग है. सांसद रामकुमार शर्मा की ओर से तीन दिन […]

बथनाहा : प्रखंड क्षेत्र के एनएच-104 पर गोबरहिया पुल के बाढ़ में बहने से सुरसंड, भिट्ठामोर, बेला, परिहार व नेपाल के लिए वाहनों का परिचालन पिछले सात दिनों से लगातार ठप है, जिसके चलते वहां के लोगों का शहर व जिला मुख्यालय से लगातार संपर्क भंग है. सांसद रामकुमार शर्मा की ओर से तीन दिन पूर्व ही दो दिनों में यातायात व वाहनों के परिचालन शुरू करा लेने का दावा किया गया था, लेकिन शनिवार को भी वहां वाहनों का परिचालन संभव नहीं हो सका.

हालांकि, पुल की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है. पुल मरम्मत कार्य में लगे लोगों ने बताया कि दो दिनों के अंदर हर हाल में वहां वाहनों का परिचालन शुरू हो जाएगा. पुल मरम्मत का काम तेजी से किया जा रहा है. हालांकि, दोपहिया वाहनों व पैदल आवागमन करनेवाले यात्रियों के लिए यातायात की सुविधा पिछले तीन दिनों से बहाल है, लेकिन इसके लिए यात्रियों को शुल्क के रूप में 10 से 50 रुपये चुकाना पड़ रहा है.

सीतामढ़ी : जिले में सैलाब के जारी सितम के बीच आम आदमी की परेशानी बढ़ गयी है. सीतामढ़ी शहर व डुमरा में लखनदेई नदी का पानी नये इलाके में फैल रहा है. जबकि रून्नीसैदपुर में बागमती नदी के अलावा लखनदेई नदी का पानी नये इलाकों में घुस कर प्रवेश कर रहा है.
बाजपट्टी व पुपरी में स्थिति गंभीर बनी हुई है. रीगा में बाढ़ के पानी का निकास नहीं होने के चलते पानी ने लोगों के घरों में डेरा जमा लिया है. बेलसंड में लगातार पानी कम हो रहा है. बैरगनिया, सुप्पी, चोरौत, सोनबरसा, बथनाहा, सुरसंड व परिहार में बाढ़ का पानी कम हो गया है. हालांकि बाढ़ का पानी कम होने के बावजूद परेशानी बरकरार है. अधिकांश इलाकों में सड़क के ध्वस्त रहने के आवागमन बाधित है. बेलसंड में बाढ़ के बाद डायरिया का कहर तेज हो गया है.
रून्नीसैदपुर के नये इलाकों में फैला बाढ़ का पानी: रून्नीसैदपुर. रून्नीसैदपुर के इब्राहिमपुर व खड़का तथा बेलसंड में बागमती नदी के तटबंध में जारी कटाव के मरम्मत का काम जारी है. वहीं रून्नीसैदपुर प्रखंड के प्रेमनगर, धनुषी, मानिकचौक उत्तरी, दक्षिणी व पश्चिमी पंचायत, बहिलवारा उर्फ गाढ़ा, थुम्मा, मोरसंड, बेलाही नीलकंठ, महिसार, देवना बुजुर्ग, गंगवारा बुजुर्ग व टिकौली पंचायतों में लखनदेई नदी का पानी घुस गया है. बेलाही नीलकंठ वार्ड दो, बैठा टोला व धोबी टोला चारों ओर से बाढ़ के पानी से घिर गया है. अब तक पीड़ितों को देखने तक कोई नहीं पहुंचा है.
डीएम ने किया दौरा: रून्नीसैदपुर . डीएम राजीव रौशन ने एनडीआरएफ टीम के साथ बाढ़ प्रभावित मनुषी, मन टोला, खोपी, भाले, प्रेमनगर व गाढ़ा समेत कई इलाकों का दौरा किया. इस दौरान डीएम ने बाढ़ पीड़ितों के दर्द को करीब से जाना. साथ ही पीड़ितों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. साथ ही धनुषी में यूनिसेफ के सौजन्य से पीड़ितों के बीच बाल्टी व मग का वितरण किया.
इस दौरान डीएम के साथ लोक अभियोजक अरूण कुमार सिंह, रालोसपा नेता पंकज कुमार मिश्रा, मुखिया प्रमोद आनंद, अशोक साह व पूर्व मुखिया महादेव दास आदि मौजूद थे.
माकपाइयों का अनशन समाप्त: ⁠रून्नीसैदपुर. रून्नीसैदपुर प्रखंड कार्यालय के समक्ष माकपाइयों का जारी अनशन शनिवार की शाम समाप्त हो गया. एसडीओ सदर से वार्ता के बाद माकपा कार्यकर्ताओं का भूख हड़ताल समाप्त कर दिया. एसडीओ ने कार्रवाई का आश्वासन देकर जूस पिला अनशन समाप्त कराया.
डुमरा व शहर में बाढ़ का संकट बरकरार: सीतामढ़ी . सीतामढ़ी शहर व डुमरा प्रखंड में बाढ़ का संकट बरकरार है. डुमरा प्रखंड के सीमरा, मुरादपुर गाछी टोला, हरिछपरा, रूपौली, बाजितपुर, भौप्रसाद, तलखापुर, माधोपुर रौशन, आजमगढ़ व बलुआ समेत दर्जनों गांव में के दर्जनों घरों में लखनदेई नदी का पानी घुस गया है. हालांकि जलस्तर में कमी आ रहीं है. उधर, शहर के रीगा रोड, वार्ड एक, पुरूषोत्तमनगर, भवदेपुर, वार्ड 20, 21 व 22 तथा रेलवे काॅलोनी में बाढ़ का असर बरकरार है. जीआरपी व रेल कर्मियों के आवास में भी पानी घुस गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें