आक्रोश . बाढ़ पीड़ितों ने सीतामढ़ी, रून्नीसैदपुर व सुरसंड में किया हंगामा
सीतामढ़ी : जिले में जारी बाढ़ के कहर के साथ ही अब राहत को लेकर लोगों का आक्रोश सामने आने लगा है. इस क्रम में शनिवार को सीतामढ़ी शहर, रून्नीसैदपुर व सुरसंड में बाढ़ पीड़ितों का आक्रोश सामने आया है. नाराज बाढ़ पीड़ितों ने राहत की मांग को लेकर सड़क जाम कर नाराजगी जतायी. वहीं शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान रून्नीसैदपुर में बाढ़ पीड़ितों ने सीएम का पुतला फूंक आक्रोश जताया.
सीतामढ़ी . बाढ़ राहत की मांग को लेकर सीतामढ़ी शहर के वार्ड 21 व 22 के पीड़ितों ने गांधी चौक के पास सड़क जाम कर उग्र प्रदर्शन किया. इस दौरान पीड़ितों ने गांधी चौक से थाना रोड, मेन रोड व सिनेमा रोड जाने वाली सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया. साथ ही शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
प्रदर्शन में तकरीबन दो दर्जन किन्नर समुदाय के लोग भी शामिल थे. लोगों का आरोप था की एक सप्ताह से लोग बाढ़ के पानी में डूबे है. सब कुछ बर्बाद हो गया है. बच्चे भूखे रह रहे है. लेकिन राहत के नाम पर एक छटांक अनाज तक नहीं मिल सका है. प्रदर्शन की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा ने एसडीओ सदर से बात कर राहत वितरण का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया. प्रदर्शन का नेतृत्व वार्ड 21 के पार्षद संजू गुप्ता व वार्ड 22 के पार्षद मनोज कुमार ने किया.
सुरसंड : राहत नहीं मिलने से आक्रोशित सुरसंड पूर्वी पंचायत के वार्ड 11 व 12 के बाढ़ पीड़ितों ने शनिवार को सीतामढ़ी-सुरसंड भिट्ठामोड़ हाइवे को सुरसंड लोहा पुल के पास जाम कर दिया. वहीं जमकर नारेबाजी की.
हरसंगही नदी के किनारे बसे बाढ़ पीड़ितों ने पंचायत के मुखिया व वार्ड सदस्य पर राहत वितरण में भेदभाव का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. लोगों का आरोप था की जलस्तर में आयी गिरावट के बावजूद अभी तक लोग सड़कों पर विस्थापित जिंदगी काट रहे हैं. लेकिन उन्हें राहत नहीं मिल सका है. सूचना के बाद मौके पहुंची जिला पार्षद कामिनी झा ने बाढ़ पीड़ितों को अविलंब राहत मुहैया करवाने का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया.
पीड़ितों का अनशन जारी, फूंका पुतला, सड़क जाम: रून्नीसैदपुर. बाढ़ राहत की मांग को लेकर लगातार दूसरे दिन रून्नीसैदपुर प्रखंड आक्रोश की चादरों में लिपटा रहा. एक ओर जहां ठाहर गांव के बाढ़ पीड़ितों ने राहत की मांग को लेकर रून्नीसैदपुर-औराई पथ को ठाहर चौक के पास जाम कर जमकर हंगामा किया. वहीं प्रशासन विरोधी नारे लगाये. जबक पूरे प्रखंड को बाढ़ग्रस्त घोषित करने की मांग को लेकर माकपा कार्यकर्ताओं व बाढ़ पीड़ितों का अनशन तथा धरना दूसरे दिन भी जारी रहा.
शनिवार को भी प्रदर्शन कारी रून्नीसैदपुर प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन करते रहे. वहीं शनिवार को अनशनकारी माकपा कार्यकर्ताओं ने थाना चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया. इनकी प्रमुख मांगों में बाढ़ पीड़ित विस्थापितों को शिविर लगाकर फूड पैकेट व पोलीथीन शीट का वितरण करने, प्रखंड के सभी पंचायतों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित करने, बाढ़ विस्थापित लोगों को शुद्ध पेयजल व दवा की आपूर्ति करने की मांग शामिल है. मौके पर माकपा नेता देवेंद्र प्रसाद यादव, मदन राय, रामचंद्र दास, रामश्रेष्ठ सहनी, रामकृत गिरी, शुभनारायण सहनी, रामअशीष साह व गया महतो समेत अन्य शामिल थे.