23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शव के लिए बवाल, जाम व आगजनी

सीतामढ़ी : रीगा थाना क्षेत्र के भवदेपुर में बाढ़ के पानी में दो युवकों के बह जाने के बाद शव के लिए लोगों ने जमकर हंगामा किया. नाराज लोगों ने शहर के मेहसौल चौक को बांस-बल्ले से जाम कर दिया. वहीं उग्र प्रदर्शन किया. प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लोगों ने जगह-जगह टायर जला […]

सीतामढ़ी : रीगा थाना क्षेत्र के भवदेपुर में बाढ़ के पानी में दो युवकों के बह जाने के बाद शव के लिए लोगों ने जमकर हंगामा किया. नाराज लोगों ने शहर के मेहसौल चौक को बांस-बल्ले से जाम कर दिया. वहीं उग्र प्रदर्शन किया. प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लोगों ने जगह-जगह टायर जला कर आक्रोश जताया. सूचना के बाद सर्किल इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र कुंवर, नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अनिल कुमार शर्मा, मेहसौल ओपी प्रभारी एजाज अहमद व रीगा थानाध्यक्ष ललन कुमार ने मौके पर पहुंच लोगों को समझा कर जाम समाप्त करवाया.

\साथ हीं एसडीआरएफ की टीम बुलवा कर शव निकलवाया. पुलिस ने दोनों के शव का पोस्टमार्टम करा परिजन को सौंप दिया. बताया गया है कि भवदेपुर निवासी राज कुमार मल्लिक का पुत्र 18 वर्षीय पंकज कुमार व सुरसंड थाना क्षेत्र के बीरख गांव निवासी लालू मल्लिक का 19 वर्षीय पुत्र गुड़ु कुमार भवदेपुर पंचायत भवन के पास स्थित बाढ़ के पानी में स्नान करने गया था. जहां दोनों नदी के तेज धार में बह गया. स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी. लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंच सकी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें