23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोलीकांड के शहीदों को किया नमन

नगर के रेडक्रॉस में शहादत दिवस समारोह सीतामढ़ी : सर्वदलीय संघर्ष समिति के तत्वावधान में शुक्रवार को नगर के रेडक्रॉस भवन सभागार में वर्ष 1998 में समाहरणालय गोली कांड में शहीद हुए लोगों को नमन किया गया. पूर्व सांसद सह जननायक कर्पूरी ठाकुर विचार केंद्र के केंद्रीय अध्यक्ष नवल किशोर राय के नेतृत्व में लोगों […]

नगर के रेडक्रॉस में शहादत दिवस समारोह

सीतामढ़ी : सर्वदलीय संघर्ष समिति के तत्वावधान में शुक्रवार को नगर के रेडक्रॉस भवन सभागार में वर्ष 1998 में समाहरणालय गोली कांड में शहीद हुए लोगों को नमन किया गया.
पूर्व सांसद सह जननायक कर्पूरी ठाकुर विचार केंद्र के केंद्रीय अध्यक्ष नवल किशोर राय के नेतृत्व में लोगों ने गोली कांड के शिकार स्वतंत्रता सेनानी सह पूर्व विधायक राम चरित्र यादव, डॉ अयूब, महंथ मंडल, रामपरी देवी एवं मुनीफ नद्दाफ के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. शहादत दिवस समारोह में 11 अगस्त 1942 में पटना में हुए सात शहीद तथा मुजफ्फरपुर केंद्रीय कारा में आजादी के लिए फांसी पर चढ़े शहीद खुदीराम बोस एवं प्रफुल्ल चांकी को भी याद किया गया. समारोह की शुरुआत क्रांति गीत से हुआ
समारोह में पूर्व सांसद ने जनहित के मुद्दों पर संघर्ष करने का आह्वान किया. कार्यक्रम में यह निर्णय हुआ कि 16 सूत्री मांगों में जो पूरा नहीं हुआ, उन मांगों तथा नये मुद्दों पर आंदोलन चलाया जायेगा. समारोह की अध्यक्षता समिति के संयोजक जयप्रकाश राय ने की.
संचालन नागरिक मंच के संयोजक डॉ ब्रजेश कुमार शर्मा ने किया. कार्यक्रम में जननायक कर्पूरी ठाकुर विचार केंद्र का सहयोग प्राप्त था.
मौके पर अनिल कुमार सिंह चुम्मन, मोहन साह, केदार शर्मा, रामबली सिंह, बिकाऊ महतो, वंशलाल प्रसाद, विनोद कुमार साह, अभिराम पांडेय, बैद्यनाथ प्रसाद रमण, प्रमोद कुमार नील, आजम अनवर, गोविंद पाठक, चंद्रकांत झा, डॉ शशिरंजन कुमार, राजेश कुमार सिंह, श्रीनिवास कुमार मिश्रा, रमेश कुमार, अरुण गोप, प्रो जितेंद्र कुमार वर्मा, सुदिष्ट कुमार, मनोज यादव, रामबाबू सिंह, संजय शर्मा, महेंद्र यादव समेत कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें