सीतामढ़ी/रून्नीसैदपुर/सुप्पी/बेलसंड : जिले में चोटी काटने की घटनाए तेजी से सामने आ रही है. इस क्रम में पिछले 24 घंटे के भीतर जिले में चोटी काटने के चार मामले सामने आये है. रून्नीसैदपुर, सुप्पी, बेलसंड व बोखड़ा में सामने आये मामले के बाद इलाके में दहशत है. वहीं खासकर महिलाओं का चैन छीन गया है. […]
सीतामढ़ी/रून्नीसैदपुर/सुप्पी/बेलसंड : जिले में चोटी काटने की घटनाए तेजी से सामने आ रही है. इस क्रम में पिछले 24 घंटे के भीतर जिले में चोटी काटने के चार मामले सामने आये है.
रून्नीसैदपुर, सुप्पी, बेलसंड व बोखड़ा में सामने आये मामले के बाद इलाके में दहशत है. वहीं खासकर महिलाओं का चैन छीन गया है. पिछले चार दिनों में चोटी काटने के कुल सात मामले सामने आये है. इसके पूर्व बैरगनिया, रून्नीसैदपुर व डुमरा प्रखंड में तीन मामला सामने आया था. जानकारी के अनुसार रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के कौड़ियालालपुर पंचायत के धनहारा गांव में मंगलवार की रात सोये अवस्था में राजू कुमार पटेल की पत्नी अर्चना कुमारी की चोटी काट ली गयी.
इस घटना के बाद वह बेहोश हो गयी. वहीं पति ने देखा की पत्नी की चोटी कटी है. होश में आने पर अर्चना ने बताया कि उसे सोये अवस्था में भेम की आवाज सुनाई दी. इसके बाद वह बेहोश हो गयी. उधर, बोखड़ा प्रखंड के उखड़ा गांव में मंगलवार की रात पंसस राम सिकिल मंडल की पुत्री खुशबू देवी की भी चोटी काट ली गयी. वह छत पर पति के साथ सोयी थी. पति जब पत्नी को जगाने गया तो पाया की पत्नी सोयी है, वहीं उसके हाथ में कटा हुआ चोटी है. इसके बाद वह बेहोश हो गयी. परिजनों ने पीड़िता का इलाज के कराने के साथ झाड़-फूंक भी कराया. घटना की सूचना नानपुर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार को दी गयी है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जांच करायी जा रही है. जबकि बेलसंड थाना के रूपौली पंचायत के सौली गांव निवासी राम सकल साह की पत्नी इंदु देवी की चोटी बुधवार की अहले सुबह काट ली गयी. वह अपनी 12 वर्षीय पुत्री पल्लवी कुमारी के साथ घर में सोयी थी. सुबह पल्लवी का नींद खुला तो मां की चोटी कटी पायी. चोटी तकिया पर रखा था. पल्लवी के चिल्लाने पर घर के अन्य सदस्य जगे तो घर से काली बिल्ली को निकलते देखा.
घटना के बाद हजारों लोग इंदू देवी के घर पहुंच कर कटे चोटी देख रहे है. जबकि सुप्पी प्रखंड के मसाही गांव में पुनीत पासवान की पुत्री की चोटी काट ली गयी. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. बताते चले की इसके पूर्व नगर थाना क्षेत्र के भैरोकोठी गांव निवासी मुकेश कुमार की पत्नी का सोमवार की देर रात चोटी काट लिया गया था.
सोमवार की रात हीं रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के मानिकचौक पश्चिमी पंचायत के वार्ड संख्या 6 में रंगी महतो के 10 वर्षीय पुत्र नीतिश कुमार के सिर के बाल काट लिया गया. बैरगनिया थाना के नंदवारा गांव में छह अगस्त को नौशाद मियां की पत्नी रुखसाना खातून का भी चोटी काट लिया गया था.
रून्नीसैदपुर, सुप्पी, बेलसंड व बोखड़ा में सामने आया मामला
लगातार बढ़ रहीं घटनाओं से इलाके में दहशत
चार दिनों के भीतर चोटी काटने का सामने आया सात मामला