21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिरंजीवी गिरोह के शूटर समेत दो गिरफ्तार

पुलिस ने हिरासत में लिये गये पांच में से तीन को पूछताछ के बाद किया मुक्त सीतामढ़ी : शहर के सर्वाधिक व्यस्ततम व्यापारिक केंद्र सोनापट्टी में रंगदारी के लिए फायरिंग कर दहशत फैलाने के मामले में नगर थाना पुलिस ने आर्म्स के साथ जेल में बंद शातिर चिरंजीवी सागर के शार्प शूटर व उसके भाई […]

पुलिस ने हिरासत में लिये गये पांच में से तीन को पूछताछ के बाद किया मुक्त

सीतामढ़ी : शहर के सर्वाधिक व्यस्ततम व्यापारिक केंद्र सोनापट्टी में रंगदारी के लिए फायरिंग कर दहशत फैलाने के मामले में नगर थाना पुलिस ने आर्म्स के साथ जेल में बंद शातिर चिरंजीवी सागर के शार्प शूटर व उसके भाई समेत दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों बदमाशों की पहचान रीगा थाना क्षेत्र के जयनगर
चिरंजीवी गिरोह के शूटर समेत दो गिरफ्तार
निवासी रौशन कुमार व अजय कुमार के रूप में की गयी है. दोनों सहोदर भाई हैं. पुलिस ने अजय के घर से दो पिस्टल, दो कारतूस, एक खोखा, तीन मोबाइल व 40 हजार नगदी भी बरामद किया है. गिरफ्तार बदमाशों में अजय कुमार जेल में बंद शातिर चिरंजीवी भगत उर्फ चिरंजीवी सागर गिरोह का शार्प शूटर है. अजय पूर्व में भी साल 2010 में आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है.
नगर थाना के सोनापट्टी में रविवार को हुए फायरिंग के बाद एक्शन में आयी पुलिस ने नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अनिल कुमार शर्मा के नेतृत्व में ताबड़तोड़ छापेमारी कर अलग-अलग इलाकों से रौशन कुमार व अजय कुमार के अलावा शहर के मेहंदीनगर निवासी अभय कुमार, गणेश कुमार व संजय महतो को हिरासत में लिया था, जहां पूछताछ के बाद तीन को मुक्त कर दिया गया.
क्या है मामला
छह अगस्त की शाम तकरीबन साढ़े चार बजे बगैर नंबर की काले रंग की अपाचे बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने सोनापट्टी में फायरिंग कर दहशत फैलायी थी. बदमाशों ने चलती बाइक से फिल्मी अंदाज में ओम ज्वेलर्स के सामने फायरिंग की थी. मेन रोड के रास्ते सोनापट्टी में घुसे बदमाश फायरिंग की घटना को अंजाम देकर जानकी स्थान की ओर फरार हो गये. सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच घटना की जांच की थी. इस दौरान पुलिस ने ओम ज्वेलर्स के मालिक विजय सर्राफ समेत अन्य सर्राफा व्यवसायियों से पूछताछ की थी. हालांकि बदमाशों का पता नहीं चल सका था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें