11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 लोगों पर लगाया जुर्माना

ओडीएफ अभियान. प्रशासन की टीम ने किया मुआयना सीतामढ़ी : जिले में खुले में शौच के खिलाफ जारी अभियान के तहत बुधवार को अलग-अलग इलाकों से 15 लोगों को पकड़ा गया. जिन्हें बाद में पीआर बांड पर थाने से जुर्माना वसूल मुक्त किया गया. सुरसंड : मॉर्निंग फॉलोअप के दौरान बुधवार को प्रखंड प्रशासन की […]

ओडीएफ अभियान. प्रशासन की टीम ने किया मुआयना

सीतामढ़ी : जिले में खुले में शौच के खिलाफ जारी अभियान के तहत बुधवार को अलग-अलग इलाकों से 15 लोगों को पकड़ा गया. जिन्हें बाद में पीआर बांड पर थाने से जुर्माना वसूल मुक्त किया गया.
सुरसंड : मॉर्निंग फॉलोअप के दौरान बुधवार को प्रखंड प्रशासन की टीम ने खुले में शौच करते पांच लोगों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गये रामप्रवेश राम, दुखरन मंडल, जितेंद्र ठाकुर, शेख रफीक व टुनटुन कुमार को चेतावनी देते हुए पीआर बांड पर छोड़ दिया गया. अभियान में बीडीओ अजीत कुमार, मनरेगा पीओ सरफराज अहमद, सीडीपीओ सरिता कुमारी, बीइओ रामसेवक राम, आवास सहायक व यूनिसेफ के कार्यकर्ता शामिल थे.
मेजरगंज : बीडीओ सुमन सिंह के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी व स्वच्छता कर्मियों ने बुधवार को मॉर्निंग फालोअप के दौरान अलग-अलग स्थानों से पांच लोगों को खुले में शौच करते हिरासत में लिया. जिसे मेजरगंज थाना पर रखने के बाद पीआर बांड पर छोड़ दिया गया. अभियान में बीडीओ के साथ सीओ अमरनाथ चौधरी, मनरेगा पीओ सुमन कुमार, बीएओ मो शाह रजा हुसैन व एएसआइ जितेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ शामिल थे.
सोनबरसा : खुले में शौच के खिलाफ जारी अभियान के तहत बीडीओ कामिनी देवी व अवर निरीक्षक संजीव कुमार के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने बुधवार को मढिया व दोस्तिया पंचायत से चार लोगों को खुले में शौच करते हुए पकड़ा. बाद में सभी से तीन-तीन सौ रुपये जुर्माना वसूल पीआर बांड पर मुक्त कर दिया गया. इनमें बथनाहा थाना क्षेत्र के मझौलिया निवासी भोला मांझी, दोस्तियां निवासी नागेंद्र मंडल, जमुआहा निवासी शत्रुध्न साह व बनरझूला निवासी बहादुर राय शामिल है.
बेलसंड : प्रशासनिक टीम द्वारा चलाये जा रहे अभियान के दौरान बुधवार को मधकौल गांव से मुन्ना राम को हिरासत में लिया गया. जिसे बाद में थाने से पीआर बांड पर मुक्त किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें