सीतामढ़ी : नगर के सटे रीगा रोड खैरवा स्थित आरओएस पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने चाइनीज राखियों का बहिष्कार करते हुए देश में बनी राखियों का प्रयोग करने की शपथ ली.
Advertisement
बच्चों ने चाइनीज राखियों का किया बहिष्कार
सीतामढ़ी : नगर के सटे रीगा रोड खैरवा स्थित आरओएस पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने चाइनीज राखियों का बहिष्कार करते हुए देश में बनी राखियों का प्रयोग करने की शपथ ली. बुधवार को बच्चों ने कहा कि देश में निर्मित राखियों का प्रयोग कर हम अपने सोच को मूर्तरुप देंगे. इससे जहां देश की अर्थव्यवस्था […]
बुधवार को बच्चों ने कहा कि देश में निर्मित राखियों का प्रयोग कर हम अपने सोच को मूर्तरुप देंगे. इससे जहां देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी, वहीं चीन की मंशा भी विफल होगी. शपथ के दौरान स्कूल के चेयरमैन विजय सुंदरका ने कहा कि चाइनीज राखी का बहिष्कार कर हम देश को मजबूत बना सकते हैं.
राष्ट्र की मजबूती के लिए देश में निर्मित राखी का प्रयोग होना चाहिए. सभी को यह प्रयास करना चाहिए कि देश का पैसा देश में रहे. दुश्मन इसका फायदा न उठाने पाये. देशी राखी के साथ हीं सामग्री के प्रयोग पर बल देना चाहिए.
मौके पर शिक्षक आरएल कर्ण, अरुण कुमार, रिंकू झा, कुमार नवनीत सिंह, लखींद्र कुमार शर्मा, अन्नु कुमारी, सुधीर कुमार मिश्रा, पवन कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, रामलाल पासवान, रिंकू कुमारी, एके सिंह, संगीता सिन्हा, डॉली कुमारी, पूनम कुमारी, प्रमोद तिवारी, संजना कुमारी, संजीव कुमार, उदय कुमार ठाकुर, कुसुम थॉमस, पूर्वी, सीएम झा, सोनिका वर्मा, शिवेंद्र कुमार, राम संजीवन यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डॉ अवनींद्र को दी गयी िवदाई
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement