पीएचसी परिसर में हो रहा है 30 बेड वाले अस्पताल भवन का निर्माण
Advertisement
घटिया सामग्री का हो रहा उपयोग, आक्रोश
पीएचसी परिसर में हो रहा है 30 बेड वाले अस्पताल भवन का निर्माण पीएचसी प्रभारी के हिदायत का संवेदक पर नहीं पड़ रहा कोई प्रभाव बोखड़ा : स्थानीय पीएचसी परिसर में करोड़ों की लागत से 30 बेड वाले अस्पताल का निर्माण कार्य प्रगति पर है, पर दुखद यह कि निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग […]
पीएचसी प्रभारी के हिदायत का संवेदक पर नहीं पड़ रहा कोई प्रभाव
बोखड़ा : स्थानीय पीएचसी परिसर में करोड़ों की लागत से 30 बेड वाले अस्पताल का निर्माण कार्य प्रगति पर है, पर दुखद यह कि निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है. इसको लेकर स्थानीय लोगों को काफी आक्रोश है.
वे लोग निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के उपयोग का विरोध कर रहे है. विरोध करने वालों में सतेर निवासी कामेश्वर पटेल, गुड्डू पटेल व लालबाबू राय समेत अन्य शामिल हैं. उक्त लोगों ने बताया कि भवन निर्माण में तीन नंबर ईंट का प्रयोग किया जा रहा है. साथ ही प्राक्कलन के अनुसार बालू, गिट्टी, छड़ न सीमेंट दिया जा रहा है.
निर्माण स्थल पर कोई बोर्ड नहीं लगाया गया है कि लोगों को इस बात का पता चल सके कि कितने की लागत व कितने दिनों में उक्त भवन का निर्माण कार्य पूरा किया जाना है. ग्रामीणों ने वरीय अधिकारियों से उक्त भवन निर्माण की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है. खास बात यह कि यहां कभी संवेदक दिखते हैं न मुंशी.
लिहाजा सही बात की जानकारी भी नहीं हो पाती है. इससे यह स्पष्ट है कि प्रशासन की मिलीभगत से मनमाने तरीके से मजदूर के देखरेख में कार्य कराया जा रहा है. निर्माण कार्य में लगे राज मिस्त्री राकेश कुमार, राम भजन व जगदीश पटेल समेत अन्य ने कहा कि चिमनी से गलत ईंट भेज दिया गया है, जिसके चलते यह परेशानी हो रही है. उन्हें जिस प्रकार की सामग्री मुहैया कराया जायेगा, उसी से काम करेंगे.
पीएचसी प्रभारी ने लगायी फटकार
मामले की जानकारी मिलते ही पीएचसी प्रभारी डाॅ एजाज अहमद निर्माण कार्य का देखरेख कर रहे व ठेकेदार के करीबी उमेश कुमार को जमकर फटकार लगायी. कहा कि निर्माण कार्य शुरू होने से पूर्व ही संवेदक को बुला कर हिदायत दी गयी थी कि किसी प्रकार के घटिया सामग्री का उपयोग नहीं करना है. उन्हें शिकायत मिली है कि तीन नंबर ईंट का उपयोग किया जा रहा है. प्रभारी श्री अहमद ने उमेश से कहा कि जहां-जहां घटिया ईंट का उपयोग किया गया है, उसे तोड़ कर एक नंबर ईंट लगाये, वरना वरीय अधिकारियों से जांच करा कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. हालांकि संवेदक के करीबी उमेश ने प्रभारी के समझ घटिया ईंट के उपयोग की बात स्वीकार भी की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement