Advertisement
पंचायत की उन्नति नहीं चाहती सरकार
सीतामढ़ी : राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की बैठक रविवार को नगर के ललित आश्रम में जिलाध्यक्ष संजय कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय महासचिव जनक कुशवाहा ने कहा कि यूपीए सरकार में पंचायती राज को जहां सात हजार करोड़ रुपये विकास के लिए दिया जाता था, जिसको […]
सीतामढ़ी : राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की बैठक रविवार को नगर के ललित आश्रम में जिलाध्यक्ष संजय कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय महासचिव जनक कुशवाहा ने कहा कि यूपीए सरकार में पंचायती राज को जहां सात हजार करोड़ रुपये विकास के लिए दिया जाता था, जिसको वर्तमान केंद्र की सरकार मात्र 93 करोड़ रुपये देकर पंचायत के विकास को रोक दिया है. हम अपने संगठन के माध्यम से इस बात को पंचायत में बैठक कर जनता को बतायेंगे कि वर्तमान सरकार पंचायत की उन्नति नहीं करना चाहती है.
प्रदेश सचिव अमर कुशवाहा ने कहा कि तेजस्वी के इमानदारी और अच्छे कार्यों से घबरा कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना पाला बदल लिया और भाजपा के साथ चले गये. जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विमल शुक्ला ने कहा कि वर्तमान सरकार त्रिस्तरीय पंचायत को नष्ट कर दिया और सारे अधिकारों पर अपना अधिकार जमा लिया.
नीतीश कुमार ने बिहार में जो नाटक किया, वैसा विश्वासघात आज तक कोई मुख्यमंत्री ने नहीं किया. प्रदेश सचिव सह मुखिया विजेंद्र यादव ने कहा कि वर्तमान केंद्र एवं राज्य सरकार पंचायत की कोई प्रधानता नहीं है. मनरेगा को पूर्णरूप से समाप्त कर दिया गया है. वार्ड प्रतिनिधि से मुखिया को लड़वा कर पंचायतों के कार्यों को अवरुद्ध कर दिया है. मौके पर कांग्रेस उपाध्यक्ष सीताराम झा, प्रवक्ता शिवशंकर शर्मा, वीरेंद्र कुशवाहा, मो शम्स शाहनवाज, उपेंद्र सिंह यादव, मणिभूषण कुमार, ऋतु देवी, सरयुग बैठा, चंद्र कुमार यादव, मो नौशाद आलम, मुकेश कुमार तिवारी, राम अनेक दास, राम किशोर दास, मो इशाक, नचिकेता ठाकुर, पुलकित राम, मो खुर्शीद आलम, लालबाबू मिश्र, संजय पासवान, मो तोतिम अंसारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement