सीतामढ़ी : शहर के अस्पताल रोड स्थित पोपुलर जांच घर में हमला कर चिकित्सक व कर्मियों की पिटाई के विरोध में आइएमए का जारी बेमियादी आंदोलन के तीसरे दिन शुक्रवार को समाप्त हो गया.
Advertisement
डॉक्टरों की हड़ताल खत्म, खुले क्लीिनक
सीतामढ़ी : शहर के अस्पताल रोड स्थित पोपुलर जांच घर में हमला कर चिकित्सक व कर्मियों की पिटाई के विरोध में आइएमए का जारी बेमियादी आंदोलन के तीसरे दिन शुक्रवार को समाप्त हो गया. गुरुवार को पुलिस द्वारा छात्रावास के छात्र प्रमुख उमेश पासवान, छात्र नेता प्रमोद कुमार, हरेंद्र पासवान, चंदन कुमार, संदीप कुमार, वेद […]
गुरुवार को पुलिस द्वारा छात्रावास के छात्र प्रमुख उमेश पासवान, छात्र नेता प्रमोद कुमार, हरेंद्र पासवान, चंदन कुमार, संदीप कुमार, वेद प्रकाश कुमार उमाकांत कुमार, सतेंद्र कुमार, मनीष कुमार व पवन बैठा समेत 11 छात्रों को न्यायिक हिरासत में भेजने के बाद गुरुवार की देर रात आइएमए सीतामढ़ी शाखा के बैनर तले चिकित्सकों ने बैठक का आयोजन कर पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई पर संतोष जताते हुए आंदोलन को समाप्त करने व शुक्रवार से पूर्ववत काम करने का एलान किया.
इसके तहत शुक्रवार को शहर के तमाम निजी क्लिनिक, नर्सिंग होम, जांच घर, एक्सरे व अल्ट्रासाउंड केंद्र खुल गए. इसके बाद मरीजों की चली आ रहीं परेशानी समाप्त हो गयी. बताते चले की मंगलवार की दोपहर अस्पताल रोड स्थित डॉ नरेंद्र कुमार सिन्हा के पोपुलर जांच घर पर डॉ अंबेदकर कल्याण छात्रावास के छात्रों ने हमला कर दिया था. वहीं जांच घर में जम कर तोड़फोड़ की थी.
इस दौरान छात्रों ने चिकित्सक व कर्मी समेत आठ की पिटाई की थी. घटना के बाद मंगलवार की रात से चिकित्सक बेमियादी हड़ताल पर है. जबकि मंगलवार की रात व बुधवार की सुबह पुलिस ने अंबेदकर कल्याण छात्रावास में छापेमारी कर दो दर्जन छात्रों को हिरासत में लिया था. इनमें पूछताछ के बाद गुरुवार को 11 को जेल भेज दिया गया. जबकि अन्य को मुक्त कर दिया गया. मंगलवार की आधी रात से शहर के तमाम निजी क्लिनिक, नर्सिंग होम, जांच घर, एक्सरे व अल्ट्रासाउंड केंद्र बंद कर आंदोलन पर थे. वहीं चिकित्सकों के समर्थन में गुरुवार को शहर के तमाम दवा दुकानें भी बंद रहीं. लिहाजा मरीजों को परेशानी उठानी पड़ी.
उधर, गुरुवार की रात रेड क्रॉस भवन में आइएमए अध्यक्ष डॉ युगल किशोर प्रसाद की अध्यक्षता में चिकित्सकों की बैठक हुई. जिसमें पुलिसिया कार्रवाई पर संतोष जताया गया. साथ ही डीएम-एसपी के प्रति आभार जताया गया. वहीं दवा विक्रेता संघ के सहयोग को लेकर धन्यवाद दिया गया.
मौके पर डॉ सीताराम सिंह, डॉ मेजर बीएन झा, डॉ समीर कुमार सिन्हा, डॉ रवींद्र कुमार यादव, डॉ राजेश कुमार सिंह, डॉ नरेंद्र कुमार सिन्हा, डॉ प्रतिमा आनंद, डॉ परवीन कुमार व डॉ आरके प्रकाश समेत दर्जनों चिकित्सक मौजूद थे. इधर, चिकित्सक पर हमले के मामले में पुलिस की टीम सीसीटीवी के फूटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में शुक्रवार को भी कई इलाकों में छापेमारी करती रहीं.
प्रशासनिक कार्रवाई के बाद आइएमए ने किया आंदोलन खत्म करने का एलान
चिकित्सकों ने कार्रवाई पर जताया संतोष, डीएम-एसपी के प्रति जताया आभार
मंगलवार को पोपुलर जांच घर में हमले के बाद से आंदोलन पर थे निजी चिकित्सक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement