सीतामढ़ी/परसौनी : परसौनी थाना क्षेत्र के धुरवार गांव के नया टोला में गुरुवार की शाम एक युवक की हत्या कर शव फेंक दिया गया. शुक्रवार की दोपहर हीरा कन्हौली गांव के मवि स्थित झाड़ी से क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया.
Advertisement
परसौनी में युवक की हत्या कर शव फेंका
सीतामढ़ी/परसौनी : परसौनी थाना क्षेत्र के धुरवार गांव के नया टोला में गुरुवार की शाम एक युवक की हत्या कर शव फेंक दिया गया. शुक्रवार की दोपहर हीरा कन्हौली गांव के मवि स्थित झाड़ी से क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया. शव की पहचान मो रफीक राइन के 18 वर्षीय पुत्र मो मुस्तफा के रुप में […]
शव की पहचान मो रफीक राइन के 18 वर्षीय पुत्र मो मुस्तफा के रुप में की गयी है. परिजन का आरोप है कि गांव के ही मो राशिद उर्फ गोरे एवं आतिक उर्फ सातिक देर शाम मुस्तफा को घर से बुला कर ले गया. उक्त दोनों से उसकी दोस्ती थी. देर रात तक जब मुस्तफा घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई. काफी खोजबीन करने के बाद ग्रामीणों के सहयोग से स्कूल के बगल में झाड़ी से शव बरामद किया गया. मुस्तफा की बेरहमी से हत्या की गयी है. उसके सिर पर गहरे चोट का निशान पाया गया है.
वहीं मृतक के पैर के कुछ भाग को जंगली जानवर द्वारा खाने की आशंका है. पिता ने अपहरण के बाद हत्या का आरोप लगाया है. उधर हत्या से गुस्साये ग्रामीणों ने टायर जला कर व बांस बल्ला लगा कर बेलसंड-परसौनी रोड को धुरवार मसजिद चौक के पास जाम कर दिया. करीब दो घंटे तक उक्त मार्ग पर आवागमन बाधित रहा. ग्रामीण हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी व पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. सूचना पर पहुंचे सदर एसडीपीओ डॉ कुमार वीर धीरेंद्र, बेलसंड पुलिस इंस्पेक्टर रामाकांत सिंह, थानाध्यक्ष संतोष कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच कर छानबीन की. हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने श्वान दस्ता का भी सहयोग लिया.
हालांकि इससे कुछ खास हासिल नहीं हो सका. एसडीपीओ ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि हत्या में शामिल अपराधियों को शीघ्र पकड़ लिया जायेगा आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त कर दिया. मृतक की मां मेहरून निशां के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement