18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुले में शौच करते 100 हिरासत में

मॉर्निंग फॉलोअप. डीएम के नेतृत्व में सड़कों पर उतरी टीम, महिलाएं भी पकड़ायीं सीतामढ़ी : जिले को खुले में शौच से मुक्त कराने के जारी अभियान के तहत शत -प्रतिशत ओडीएफ पालन को चलाये गये अभियान के तहत मंगलवार को जिले में कुल 100 लोग पकड़े गये. डीएम राजीव रौशन के नेतृत्व में अधिकारियों की […]

मॉर्निंग फॉलोअप. डीएम के नेतृत्व में सड़कों पर उतरी टीम, महिलाएं भी पकड़ायीं

सीतामढ़ी : जिले को खुले में शौच से मुक्त कराने के जारी अभियान के तहत शत -प्रतिशत ओडीएफ पालन को चलाये गये अभियान के तहत मंगलवार को जिले में कुल 100 लोग पकड़े गये.
डीएम राजीव रौशन के नेतृत्व में अधिकारियों की अलग-अलग टीमों ने विभिन्न इलाकों में अभियान चला कर खुले में शौच करते 94 लोगों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. इसके तहत पुपरी में 17, बोखड़ा में 19, बेलसंड में 13, मेजरगंज में 5, चोरौत में 1, सुरसंड में 7 बथनाहा व सुप्पी में 9-9 तथा नानपुर में छह लोगों को हिरासत में लिया गया. वहीं सोनबरसा में तीन को पुलिस ने पकड़ा.
वहीं, रीगा में चौकीदार समेत पांच को हिरासत में लिया गया. जबकी बेलसंड में हिरासत में लिये गये लोगों से 5-5 सौ रुपये जुर्माना वसूला गया. इसके अलावा बेलसंड के पताही, सौली रुपौली, ओलीपुर व गौसनगर समेत चार पंचायतों के मुखियों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराते हुए चारों पंचायत के मुखियों पर हजार-हजार रुपये जुर्माना लगाया गया. अभियान को लेकर मंगलवार की सुबह जिले में सड़क के किनारे व खेत में खुले में शौच करने वाले लोगों में हड़कंप मचा रहा. मेजरगंज में डीएम राजीव रौशन ने खुद अभियान का नेतृत्व किया.
बेलसंड : पुलिस-प्रशासन की टीम ने अनुमंडल के पताही, सौली रुपौली, ओलीपुर व भोरहा टोले गौसनगर में खुले में शौच कर रहे 13 लोगों को हिरासत में लिया. इनमें योगी राम, फेकु पासवान, भोला ठाकुर, रामदेव पासवान, मो रसीद, महादेव मंडल, जगदीश ठाकुर, शिवराज राम, राजेश सहनी, राम चंद्र राम, सुरेश मंडल, रामसेवक बैठा व रामश्रेष्ठ राम शामिल है. पुलिस ने इन सभी 13 लोगों से 500-500 रुपये जुर्माना वसूला है. जबकि इन क्षेत्रों के चार मुखियों पर हजार-हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. अभियान में एसडीओ सुधीर कुमार, बीडीओ अरुण कुमार सिंह, सीओ अजय कुमार ठाकुर व थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान शामिल थे.
चोरौत : परिगामा पंचायत के वार्ड 5 योगिया निवासी रामेश्वर मुखिया के पुत्र शंकर मुखिया को खुले में शौच करने के दौरान पकड़ लिया. साथ ही उसे स्थानीय ओपी के हवाले कर दिया. बाद में उसे पीआर बांड पर मुक्त कर दिया गया.
बोखड़ा : बीडीओ महेश्वर पंडित व नानपुर थानाध्यक्ष ललन कुमार व कर्मियों की टीम ने मंगलवार की सुबह सड़क किनारे शौच करते 19 लोगों को हिरासत में लिया. इनमें पकटोला निवासी ललन दास, पतनुका निवासी योगेंद्र साह, गंगा पासवान, भाउर निवासी दरभंगी पंडित, अरुण पंडित, चकौती निवासी शंभु सहनी, योगी कुमार, बाथ असली निवासी मुरदपन नद्दाफ, धनेश्वर राय, संतोष सहनी, सोगारथ राय, बनवारी पासवान, जहांगीरपुर से राजू राय, विकास कुमार, गौरी निवासी मुश्तकीम कुरैशी, बिरौली निवासी नरेश दास, बाजपट्टी थाना के माधोपुर निवासी रंजीत कुमार, रायपुर निवासी जयराम मंडल, नानपुर से मो सिकंदर आदि शामिल है. बाद में सभी को पीआर बांड पर मुक्त कर दिया गया.
पुपरी : पुपरी में कुल 17 व्यक्तियों को खुले में शौच करते हिरासत में लिया. जिन्हें बाद में पीआर बांड पर मुक्त कर दिया गया. सीओ लवकेश कुमार ने बताया कि पुपरी से बलहा रसलपुर के बीच अभियान चलाया गया. इस दौरान रामनगर के इंदल साह, नारायणपुर के राजा राय, महेंद्र मुखिया, सूर्यपट्टी के दिनेश राय, राजू राय, हिरा राय,सरोज राय, लाल बिहारी राय, कमोद राय, मधुबनी गांव के भिखारी भंडारी, बलहा के रामदेव राय, कौशल दास, मुकेश पंडित, कुसमी देवी, सुमित्रा देवी व सुनीता देवी सहित कुल 17 को हिरासत में लिया गया.
बथनाहा : सहियारा थाना क्षेत्र में चलाये गये अभियान में कुल नौ लोगों को खुले में शौच करते हिरासत में लिया. जिन्हें बाद में थाने से पाआर बांड पर मुक्त कर दिया गया. इस दौरान थानाध्यक्ष ने हिरासत में लिए गए लोगों से दोबारा खुले में शौच नहीं करने का संकल्प लिया.
सुप्पी : सुप्पी प्रखंड के विभिन्न गांवों में अभियान चला कर ओडीएफ के विरुद्ध खुले में शौच करते नौ लोगों को दबोच सुप्पी पुलिस के हवाले कर दिया. विशनपुर से राजू पासवान, ससौला नंद लाल साह, अकलू बैठा, नरहा से मुन्नू राउत, उपेंद्र सहनी, वीरेंद्र महतो, नरकटिया से जितेंद्र सिंह, शिवपूजन पंडित, सुरेंद्र पंडित शामिल है. सुप्पी ओपी प्रभारी परवीन कुमार प्रभाकर ने बाद में सभी लोगों को पीआर बांड पर मुक्त कर दिया. वहीं सभी से हजार-हजार रुपये जुर्माना भी वसूला गया. इसकी पुष्टि सीओ सह प्रभारी बीडीओ रीतेश वर्मा ने की है.
सुरसंड : प्रशासन की टीम ने सात लोगों को एनएच यत्र-तत्र खुले में शौच करते पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गये लोगों में सुरसंड व बाजपट्टी प्रखंड के लोग शामिल थे. जिन्हें चेतावनी देते हुए पीआर बांड पर छोड़ दिया गया है. पीआर बांड पर छोड़े गए लोगों में छट्ठू दास, तपेश्वर महतो, राजू ठाकुर, हरेश ठाकुर, नथुनी पासवान, लक्ष्मी मंडल तथा महेश राम का नाम शामिल है. अभियान का नेतृत्व बीडीओ अजीत कुमार ने किया. वहीं मनरेगा के पीओ सरफराज अहमद व सीडीपीओ सरिता कुमारी के अलावा कई अधिकारी शामिल थे.
नानपुर : अभियान के दूसरे दिन निगरानी टीम द्वारा बाथ असली गांव से नूर हसन, धनेश्वर प्रसाद, संतोष प्रसाद, सोगारथ राय, वनवारी पासवान व नानपुर गांव से मो सिकंदर सहित छह लोगों को खुले में शौच करते पकड़ लिया. जिन्हें थाना में लाया गया. बाद में सभी को निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया. टीम में बीडीओ अभिषेक चंदन, सीओ अशोक कुमार यादव, सीडीपीओ रीमा कुमारी व थानाध्यक्ष ललन कुमार के अलावा बीएमपी के जवान शामिल थे.
मेजरगंज : डीएम राजीव रौशन के नेतृत्व में पुलिस-प्रशासन की टीम ने मंगलवार की सुबह प्रखंड क्षेत्र में फॉलोअप किया. इस दौरान डुमरी खुर्द व कुंआरी मदन गांव की सड़कों पर शौच कर रहे पांच लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस को सौंप दिया. जिसमें उस्मान मियां, सुखराम सहनी, चुन्नू पासवान, राजा कुमार व चैत मलिक शामिल है. बाद में पुलिस ने पांचों को पीआर बांड बनाकर थाना से छोड़ दिया गया. अभियान में डीएम के साथ डीएसओ रविकांत सिन्हा, पुपरी एसडीओ किशोर कुमार, सिविल सर्जन बिंदेश्वर शर्मा, उत्पाद निरीक्षक मनीष सर्राफ, बीडीओ सुमन सिंह, सीओ अमरनाथ चौधरी, पीओ मनरेगा सुमन कुमार, बीइओ दानी राय, प्रेरक गौतम सिंह व मनोज कुमार यादव शामिल थे.
रीगा. अधिकारियों की टीम ने बभनगामा मध्य विद्यालय के समीप खुले में शौच करते चौकीदार समेत पांच लोगों को हिरासत में ले लिया. इनमें गणेशपुर गांव के मो नशीद, मोहम्मद मुस्लिम, शंकर पांडे, बभनगामा गांव के बुझावन कापड़ व हरिदास शामिल है.इनमें हरी दास थाना में चौकीदार के पद पर कार्यरत है. रीगा प्रखंड पूर्ण शौच मुक्त घोषित किया जा चुका है. लेकिन अब भी लोग पूर्व की तरह खेत व सड़क के किनारे शौच कर रहे है.
पुपरी में 17, बोखड़ा में 19, बेलसंड में 13, मेजरगंज में 5, चोरौत में 1, सुरसंड में 7, नानपुर में 6, बथनाहा व सुप्पी में 9-9 लोग हिरासत में
रीगा में चौकीदार समेत पांच गिरफ्तार
खुले में शौच करते पकड़े जाने पर अब संबंधित पंचायत के मुखिया पर भी कार्रवाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें