बैरगनिया : जिला जनता दल यू के शिक्षक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रो राजकुमार सिंह ने सीएम नीतीश कुमार से मिलकर निर्माणाधीन लालबकेया नदी के फुलवरिया घाट पर पुल का निर्माण शीघ्र पूरा कराने की मांग की है. अध्यक्ष ने पटना में आयोजित जदयू पदाधिकारियो की बैठक में भाग लेने के बाद सीएम से मिलकर इस आशय का ज्ञापन पत्र सौंपा.
कहा कि इस पुल का निर्माण 2014 में ही पूरा हो जाना था. 75 फीसदी काम भी पूरा हो चुका है. पुल के बन जाने से सीतामढ़ी जिले का पूर्वी चंपारण से सीधा संपर्क हो जायेगा. सीएम ने पुल निर्माण में हो रही देरी को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र निर्माण कार्य पूरा किये जाने का आश्वासन दिया हैं.