15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होम डिलीवरी करनेवाले चार गिरफ्तार

कार्रवाई. पुलिस, एसएसबी व उत्पाद विभाग की टीम की छापेमारी में मिली सफलता सीतामढ़ी : जिले में अवैध शराब के कारोबार पर नकेल को चलाये गये अभियान के दौरान जहां बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया गया है. वहीं चार लोगों को गिरफ्तार करते हुए दो बाइक भी जब्त की है. शनिवार को उत्पाद […]

कार्रवाई. पुलिस, एसएसबी व उत्पाद विभाग की टीम की छापेमारी में मिली सफलता

सीतामढ़ी : जिले में अवैध शराब के कारोबार पर नकेल को चलाये गये अभियान के दौरान जहां बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया गया है. वहीं चार लोगों को गिरफ्तार करते हुए दो बाइक भी जब्त की है. शनिवार को उत्पाद विभाग, एसएसबी व पुलिस द्वारा अलग-अलग इलाकों में की गयी कार्रवाई में यह सफलता मिली है.
शराब की होम डिलीवरी करते पकड़ाया: सीतामढ़ी . डीएम के निर्देश के आलोक में उत्पाद विभाग की टीम ने सीतामढ़ी शहर व सुरसंड बाजार में छापेमारी कर के शराब की होम डिलेवरी करते दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. हालांकि कार्रवाई के दौरान सरगना भागने में सफल रहा. गिरफ्तार तस्करों में शहर के मिरचाइपट्टी निवासी उपेंद्र साह का पुत्र राम कुमार व सुरसंड में छापेमारी कर रिंग बांध निवासी मुकेश पासवान को गिरफ्तार कर लिया.
इनमें राम कुमार के पास से 60 बोतल नेपाली शराब व एक बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. जबकि राम कुमार की निशानदेही पर मुकेश को पकड़ा गया. पूछताछ में राम कुमार ने बताया की मिरचाइपट्टी निवासी रंजन सर्राफ के पुत्र आनंद सर्राफ के कहने पर हमारे जैसे पांच लोग शराब का तस्करी करते हैं. वहीं होम डिलेवरी के जरिए ग्राहकों तक शराब पहुंचाते है. बताया की आनंद सर्राफ उन्हें नशीली इंजेक्शन भी उपलब्ध कराता है. उत्पाद अवर निरीक्षक मनीष सर्राफ के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. उत्पाद निरीक्षक निरंजन प्रसाद ने बताया कि होम डिलेवरी की मिली गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना क्षेत्र के मिरचाइपट्टी रिंग बांध के पास छापेमारी की गयी. छापेमारी के पूर्व उन्होंने स्थानीय लोगों से मिले मोबाइल नंबर पर ग्राहक बन कर कॉल किया, वहीं शराब उपलब्ध कराने को कहा. हालांकि उक्त व्यक्ति ने अनजान व्यक्ति को शराब नहीं देने की बात कहीं. इसके बाद उन्होंने मिरचाइपट्टी रिंगबांध के के एक लड़का को पैसा लेकर शराब लाने के लिए भेजा. वह एक शराब तस्कर के साथ शराब लेकर वहां पहुंचा. जहां शराब देने के क्रम में उसे पकड़ लिया गया. हालांकि दूसरा व्यक्ति भागने में सफल रहा. अभियान में मनीष सर्राफ, अभय कुमार सिंह व सोगारथ कुमार शामिल थे.
60 बोतल शराब के साथ एक गिरफ्तार: सुप्पी. सुप्पी ओपी प्रभारी परवीन कुमार प्रभाकर ने बरहरवा शांति चौक पर छापेमारी कर 60 बोतल नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान नेपाल के शेरपा निवासी संतोष सिंह के रूप में की गयी है. पुलिस ने उसकी बाइक भी जब्त कर ली है. बताया गया है कि वह बाइक पर शराब लाद कर नेपाल से सुप्पी पहुंचाने आया था. इस दौरान वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
आरोपित गया जेल: बेला. थाना क्षेत्र के फुदी बखारी निवासी मो जमशेद को शुक्रवार की देर शाम स्थानीय पुलिस ने संध्या गश्ती के दौरान नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि ब्रेथेलाइजर से जांच के बाद शराब पीने की पुष्टि हुई. गिरफ्तार आरोपित के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के बाद शनिवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
110 बोतल शराब लदी बाइक के साथ तस्कर गिरफ्तार : बैरगनिया. इंडो-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 20 वीं बटालियन के बी कंपनी की टीम ने 110 बोतल नेपाली सौंफी शराब लदे एक बाइक को जब्त करते हुए एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार कारोबारी की पहचान शिवहर जिले के पिपराही थाना क्षेत्र के खैरा पहाड़ी गांव निवासी मुकेश पासवान के रूप में की गयी है. वह बाइक नंबर बीआर 55ए-7435 पर शराब के उक्त खेप को लाद कर नेपाल से भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश कर रहा था. इसी दौरान बॉर्डर पीलर संख्या डब्लूपी-7 बागमती नदी के पास सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार के नेतृत्व में गश्त लगा रहे जवानों ने उसे पकड़ लिया. एसएसबी के सहायक सेना नायक ललित मोहन डोभाल ने पुष्टि करते हुए बताया कि बाइक के साथ जब्त शराब व गिरफ्तार कारोबारी को उत्पाद विभाग के हवाले कर दिया गया है.
14 बोतल शराब के साथ भिक्षुक गिरफ्तार: मेजरगंज : मेजरगंज पुलिस ने शुक्रवार की शाम प्रखंड मुख्यालय बाजार में शराब बेच रहे एक व्यक्ति को 14 बोतल नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान थाना क्षेत्र के जानकी नगर गांव निवासी अच्छेलाल राय के रूप में की गयी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत भेज दिया है. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष सैफ अहमद खान ने की है. बताया हैं कि वह भीख मांगने के आड़ में शराब बेचता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें