सीतामढ़ी : रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के महेशा फरकपुर गांव में चचेरे ससुर समेत रिश्तेदारों ने डायन का आरोप लगा कर एक गर्भवती महिला को बंधक बना उसकी बेरहमी से पिटायी की. परिजनों द्वारा गंभीर स्थिति में महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने प्रसव करा मृत शिशु का शव निकाला.
Advertisement
गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत डायन का आरोप लगा कर ससुर ने बहू को पीटा
सीतामढ़ी : रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के महेशा फरकपुर गांव में चचेरे ससुर समेत रिश्तेदारों ने डायन का आरोप लगा कर एक गर्भवती महिला को बंधक बना उसकी बेरहमी से पिटायी की. परिजनों द्वारा गंभीर स्थिति में महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने प्रसव करा मृत शिशु का […]
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. वहीं पोस्टमार्टम करा परिजन को सौंप दिया है. घटना की बाबत पुलिस को दिये गये बयान में पीड़िता मुनीता देवी ने चचेरे ससुर राम बाबू राय, देवर सुशील राय, सुनील राय, रीता कुमारी व बच्ची देवी को आरोपित किया है. बताया है कि उसके चचेरे ससुर राम बाबू राय की भैंस किसी कारणवश मर गयी थी. लेकिन आरोपियों द्वारा भैंस के मरने का कारण जादू-टोना बताते हुए मुनीता देवी को डायन करार दिया.
वहीं सोमवार की सुबह उसके घर पहुंच उसे पीटने लगे. बाद में आरोपी उसे उठा कर अपने घर ले गये. जहां एक कमरे में बंद कर उसकी बेरहमी से पिटायी की. जिससे वह बेहोश हो गयी. पिटायी से उसके गर्भ में पल रहे शिशु की मौत हो गयी. परिजनों परिजनों द्वारा मुनीता देवी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. जहां उसकी चिकित्सा जारी है. नगर थाना पुलिस ने पीड़िता का फर्द बयान दर्ज कर उसे रून्नीसैदपुर थाना भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement