सीतामढ़ी : सहियारा थाना के सहियारा गांव में दहेज के लिए रविवार की शाम पति समेत ससुराल वालों ने शोभा देवी नामक एक विवाहिता को जिंदा जला दिया. सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. सोमवार को शोभा देवी की मौत के बाद उसके भाई डुमरा थाना के वाजितपुर निवासी सुबोध कुमार ने नगर थाने में दहेज के लिए बहन की हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.
जिसमें मृतका के पति सहियारा निवासी विजय पासवान, ससुर राम लाल पासवान, सास मनतोरनी देवी व देवर दिनेश पासवान व अन्य को आरोपित किया है. पुलिस ने दिनेश पासवान के अलावा बहन मेनका कुमारी व रुपेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.