शुक्रवार तक हो सकती
Advertisement
नये संकल्प के साथ नगर सरकार चलाने की तैयारी
शुक्रवार तक हो सकती है बोर्ड की पहली बैठक सीतामढ़ी : नगर परिषद के नवनिर्वाचित पार्षदों के शपथ ग्रहण के अलावा मुख्य व उपमुख्य पार्षद के चुनाव संपन्न होने के बाद फिलहाल नगर परिषद कार्यालय में शांति बनी हुई है. नवनिर्वाचित पार्षद फिलहाल अपने-अपने घरों पर ही आराम फरमा रहे हैं. हालांकि, उप मुख्य पार्षद […]
है बोर्ड की पहली बैठक
सीतामढ़ी : नगर परिषद के नवनिर्वाचित पार्षदों के शपथ ग्रहण के अलावा मुख्य व उपमुख्य पार्षद के चुनाव संपन्न होने के बाद फिलहाल नगर परिषद कार्यालय में शांति बनी हुई है.
नवनिर्वाचित पार्षद फिलहाल अपने-अपने घरों पर ही आराम फरमा रहे हैं. हालांकि, उप मुख्य पार्षद दीपक मस्करा ने बताया कि शुक्रवार तक बोर्ड की पहली बैठक होने की पूरी संभावना है. इसको लेकर तैयारी चल रही है. उप मुख्य पार्षद श्री मस्करा ने बताया कि इस बार नयी ऊर्जा के साथ नगर सरकार को चलाने की तैयारी चल रही है.
शहर के लोगों ने जिस आशा व विश्वास के साथ मौका दिया है, उस विश्वास पर खड़ा उतरने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ा जाएगा. सभी बहुप्रतिक्षीत व अधूरे योजनाओं को पूरा करने के साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं को शहर के आम जनता तक पहुंचाने की पूरी कोशिश करना नयी नगर सरकार की प्राथमिकता होगी.
ये हैं प्राथमिकताएं
इन योजनाओं को पूरा करने की है जरूरत
जाम की समस्या के लिए कई जगहों पर पार्किंग स्थल का निर्माण
शव जलाने के लिए शवदाह गृह का निर्माण
यात्रियों के लिए जरूरी स्थानों पर रैनबसेरों का होगा निर्माण
जलनिकासी के लिए नालों का निर्माण
रिंग बांधों का पक्कीकरण व चौड़ीकरण करना
विभिन्न स्थानों पर प्रस्तावित आरसीसी नालों का निर्माण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement