18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए अनुशंसा पर सवाल

सीतामढ़ी : राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए शिक्षकों का चयन कर अनुशंसा भेजने पर जिले के जिला पार्षदों ने सवाल उठाया है, वहीं उक्त पुरस्कार के लिए भेजे गए अनुशंसा पर सवाल उठाया है. साथ हीं डीइओ पर गलत तरीके से शिक्षकों के नाम की अनुशंसा भेजने व पुरस्कार के वास्तविक हकदार शिक्षकों को वंचित करने […]

सीतामढ़ी : राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए शिक्षकों का चयन कर अनुशंसा भेजने पर जिले के जिला पार्षदों ने सवाल उठाया है, वहीं उक्त पुरस्कार के लिए भेजे गए अनुशंसा पर सवाल उठाया है. साथ हीं डीइओ पर गलत तरीके से शिक्षकों के नाम की अनुशंसा भेजने व पुरस्कार के वास्तविक हकदार शिक्षकों को वंचित करने का आरोप लगाते हुए रोष जताया है.

मंगलवार को जिप अध्यक्ष उमा देवी की अध्यक्षता में डुमरा रोड स्थित परिषदन में हुई जिला पार्षदों की बैठक में आक्रोश जताते हुए मामले की जांच की मांग उठायी गयी. पार्षदों ने कहा कि एक साजिश के तहत सोनबरसा प्रखंड के उत्क्रमित मवि इंदरवा के शिक्षक भिखारी महतो के शिक्षा के प्रति समर्पण की मिसाल देश भर के लोग दे रहे है.
लेकिन जिला चयन समिति ने एक साजिश के तहत श्री महतो को उक्त पुरस्कार से वंचित कर दिया गया है. जबकि श्री महतो राज्यस्तरीय पुरस्कार से सम्मानित भी हो चुके है. मौके पर जिप उपाध्यक्ष देवेंद्र साह, लाल बाबू यादव, लाल बाबू चौधरी, चंद्रजीत यादव, परवीन कुमार, आदित्य मोहन सिंह, सुधीर कुंवर, रूबी देवी, फिरोजा खातून, इंदू देवी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें