25.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने हत्यारोपित समेत 21 को किया गिरफ्तार

शिवहर :एसपी संतोष कुमार के निर्देश के आलोक में विभिन्न थाना पुलिस ने समकालीन अभियान के तहतछापेमारी कर 21 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें 19 को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में 2 शराब कांड के एक हत्या एवं एक दहेज हत्या के आरोपी हैं. जिले के तरियानी थाना पुलिस […]

शिवहर :एसपी संतोष कुमार के निर्देश के आलोक में विभिन्न थाना पुलिस ने समकालीन अभियान के तहतछापेमारी कर 21 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें 19 को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में 2 शराब कांड के एक हत्या एवं एक दहेज हत्या के आरोपी हैं. जिले के तरियानी थाना पुलिस ने हत्या मामले के अभियुक्त नरवारा निवासी झरोखा देवी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

जबकि कांड संख्या 106/19 के अभियुक्त कुशहर उतरबारी टोला निवासी सुरेश साहनी,रविंद्र साहनी, मोहन साहनी को गिरफ्तार कर लिया है. इधर श्यामपुर भटहा थाना पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में अभियुक्त श्यामपुर निवासी अनवर अंसारी एवं हसीना खातून को गिरफ्तार कर लिया है.
शिवहर थाना पुलिस ने बाभन टोली निवासी वारंटी योगेंद्र तिवारी, फतेहपुर निवासी सुजीत कुमार, बसहिया राम निवासी धर्मेंद्र पासवान, जाफरपुर निवासी संजय कुमार खारवा दर्प निवासी रवि कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि पिपराही थाना पुलिस ने मेसौढा निवासी ताराचंद शाह को गिरफ्तार कर लिया है. हीरा मां थाना पुलिस ने माधोपुर छाता निवासी मोहम्मद कासिम,हिरममा निवासी मोहम्मद अरशद मोहम्मद बरीक मोहम्मद अब्बासी को गिरफ्तार कर लिया है .तरियानी छपरा पुलिस ने लदौरा निवासी भरत साहनी को गिरफ्तार कर लिया है.
नामजद अभियुक्त व वारंटी सहित तीन गिरफ्तार : पुरनहिया में समकालीन अभियान के तहत विभिन्न मामलों के तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में पुलिस अवर निरीक्षक सुरंजन प्रसाद सिंह,रामनरेश साह के अलावे पुलिस बल भी शामिल थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध शराब बरामदगी मामले में पिपराही पुनर्वास निवासी यतेंद्र सहनी को गिरफ्तार कर लिया गया.
जिसके घर से करीब एक सप्ताह पूर्व अवैध शराब बरामद करते वक्त उक्त भागने में सफल रहा था. वही हथिसार गांव में मारपीट मामले का अ प्राथमिकी अभियुक्त राजेश महतो को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि पिपराही पुनर्वास गांव निवासी गणेश सहनी को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जिसके विरुद्ध कोर्ट से वारंट निर्गत था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें