भीषण गरमी व वोटरों के जुनून के बीच दिन भर होगा जंग
Advertisement
आठ चलंत बूथों पर 7126 वोटर डालेंगे वोट
भीषण गरमी व वोटरों के जुनून के बीच दिन भर होगा जंग वार्ड 01,03,04,05,10,11 और 15 में बने हैं चलंत बूथ दिघवारा : नगर पंचायत दिघवारा के 18 वार्डों के 26 बूथों पर आज चुनाव होगा जहां लगभग 22 हजार 775 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इन 26 बूथों में 8 बूथ चलंत हैं […]
वार्ड 01,03,04,05,10,11 और 15 में बने हैं चलंत बूथ
दिघवारा : नगर पंचायत दिघवारा के 18 वार्डों के 26 बूथों पर आज चुनाव होगा जहां लगभग 22 हजार 775 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इन 26 बूथों में 8 बूथ चलंत हैं जहां भीषण गर्मी के बीच वोटरों के धैर्य का इम्तिहान होगा. 8 चलंत बूथों पर अस्थायी टेंटों के बीच लगभग 7126 वोटर अपने वोट डालेंगे.वार्ड 01, 03, 04, 05, 10, 11 व 15 के वोटर 08 चलंत बूथों पर जाकर अपने प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करेंगे. वार्ड संख्या 01 का चलंत बूथ पुकार बैठा के घर पर बनाया गया है, जहां 856 वोटरों को वोट डालना है. वार्ड 03 में रामसहाय पासवान के घर के पास दो चलंत बूथ बने हैं, जहां दो बूथों पर 1627 वोटर वोट डालने जायेंगे.
वार्ड 04 का चलंत बूथ शत्रुघ्न साह के घर के पास बना है जहां 945 वोटर वोट डालने पहुंचेंगे. वार्ड 05 के तीन बूथों में एक बूथ चलंत है जहां 528 वोटर अपने प्रत्याशियों के पक्ष में वोट डालेंगे. वार्ड 10 के 849 वोटर सूरज सिंह के घर के पास चलंत बूथ पर अपने वोट डालने जायेंगे. वार्ड 11 के लिए पोस्ट ऑफिस परिसर में चलंत बूथ बनाया गया है, जहां 1161 वोटर वोट डालने पहुंचेंगे. वार्ड 15 में नकटी देवी में दुर्गा मंदिर के पास बने चलंत बूथ पर 1160 वोटर अपने पसंद के प्रत्याशियों को चुनेंगे.इन सभी चलंत बूथों पर वोट डालने जाने वाले वोटरों को भीषण गर्मी में परेशान होना पड़ेगा,ऐसी आशंका लगती है.हालाँकि निर्वाची पदाधिकारी सह सोनपुर डीसीएलआर उपेंद्र कुमार पाल ने कहा है कि चलंत बूथों पर भी पेयजल,शौचालय,बिजली आदि हर मूलभूत सुविधाओं का इंतजाम होगा,देखना है कि रविवार के चुनाव में मौसम की बेरुखी जीतती है या फिर वोटरों का वोट देने का जुनून?
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement