छपरा (कोर्ट) : एक युवती को शादी करने का झांसा देकर उसे दूसरे राज्य में ले जाने और उसके साथ कई दिनों तक शारीरिक संबंध स्थापित करने के उपरांत शादी से इनकार करने का एक मामला पीड़िता द्वारा सीजेएम न्यायालय में दर्ज कराया गया है. पीड़िता जो अमनौर थाना क्षेत्र की रहने वाली है ने इस मामले में अमनौर के बगही निवासी सोनू चौबे समेत उसके चार परिजन एवं अमनौर थाना के एक दारोगा राम बहादुर माली को अभियुक्त बनायी है.
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि सोनू उसे शादी करने का प्रलोभन देकर उसे लुधियाना ले गया और वहां उसके साथ 15 दिनों तक शारीरिक संबंध बनाया. इधर उसके परिजन द्वारा सोनू के विरुद्ध अपहरण का एक मामला दर्ज कराया गया था, जिसमें कोर्ट में बयान देने को लेकर अमनौर थाना के एसआइ रामबहादुर माली और सोनू के परिजन उसे लेकर छपरा कोर्ट को चले और एसआइ तथा अन्य सभी ने उसे रास्ते में अपने पक्ष में बयान देने की बात कही नहीं तो उसे तथा उसके सभी परिवार को गोली मार कर हत्या कर देने की धमकी देते रहे . सीजेएम ने इस मामले में थाना प्रभारी को प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है.