अमनौर/मढ़ौरा : थाना क्षेत्र के कर्णपुरा गांव के पास स्टेट हाइवे पर ट्रक व बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. इसमें से एक सोनू बांसफोर की मौत हो गयी. मौके से ड्राइवर ट्रक लेकर घटना स्थल से फरार हो गया, लेकिन धेनुकी चौक के पास पर ड्राइवर ट्रक छोड़ भाग निकला. मढ़ौरा पुलिस ट्रक को कब्जे में ले थाने ले गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों बाइक सवार युवक मढ़ौरा की तरफ से आने घर अमनौर हाता जा रहे थे,
तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से कर्णपुरा गांव के पास टक्कर हो गयी. एक बाइक सवार की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गयी. नयी नवेली दुल्हन की हाथों की मेहंदी का रंग छूटा भी नहीं था कि अपने पति की सड़क दुर्घटना में मौत की खबर सुन अपनी दुनिया उजड़ने को ले रो-रो कर बेहोश हो जा रही थी. वहीं मृतक की मां शांति देवी व उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
मालूम हो कि स्थानीय थाना क्षेत्र के अमनौर मंगल बाजार महादलित बस्ती निवासी सुनील बांसफोर के 18 वर्षीय पुत्र सोनू बांसफोर की शादी पिछले 23 अप्रैल को खैरा थाना क्षेत्र के साईपुर नेहा कुमारी के साथ हुई थी. मृतक सोनू बांसफोर इसुआपुर थाना क्षेत्र के शामकौरिया अपनी फुआ के घर से फुफेरे भाई आकाश बांसफोर के साथ बाइक से अपने घर आ रहा था कि अमनौर-मढ़ौरा एसएच 73 कर्णपुरा गांव के पास सामने से आ रहे एक ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दी.