सोनपुर. सोनपुर थाने के दो अलग-अलग कांडों के अनुसंधान कर्ता को अनुसंधान में लापरवाही बरतने के कारण निलंबित कर दिया गया है. प्रथम मामला सोनपुर के थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिस कर्मियों पर जानलेवा हमले के बाद आज तक नामजद लोगों के विरुद्ध पुलिस प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं करना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
4 मार्च को इस घटना में जख्मी तत्कालीन इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अरुण कुमार मालाकार की ओर से दो अलग-अलग प्राथमिकी सोनपुर थाने में दर्ज करायी गयी थी. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार शर्मा ने जांच के क्रम लगाये गये आरोप को सही पाते हुए इस कांड के अनुसंधान कर्ता चंद्र देव सिंह के विरुद्ध बयान को तोड़-मड़ोर कर पेश करने,अनुसंधान के प्रति लापरवाही, अनुशासनहीनता, मनमानेपन की बात कहते हुए आरोप की पुष्टि की. साथ ही वरीय पदाधिकारी को करवाई के लिए लिखा.
दूसरी घटना दिनांक -26 फरवरी के दिन हुए घटना के आलोक में सोनपुर थाना कांड संख्या -76/17 के अनुसंधान कर्ता दयानंद ओझा को अनुसंधान में नामजद लोगो को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से बयान को तोड़मरोड़ कर पेश करने के आरोप में निलंबित किया गया है.