21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी में जा रहे मामा की दुर्घटना में मौत

अपने पूरे परिवार के साथ टेंपो से जा रहे थे शादी समारोह के लिए महनार : भगीने के शादी समारोह में शरीक होने जा रहे मामा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. मृतक अपने पूरे परिवार के साथ शादी में शरीक होने टेंपो से महनार के मजलिसपुर से मोहिउद्दीननगर के बदीया जा रहा था, […]

अपने पूरे परिवार के साथ टेंपो से जा रहे थे शादी समारोह के लिए
महनार : भगीने के शादी समारोह में शरीक होने जा रहे मामा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. मृतक अपने पूरे परिवार के साथ शादी में शरीक होने टेंपो से महनार के मजलिसपुर से मोहिउद्दीननगर के बदीया जा रहा था, घटना रविवार को हुलसी पुल के निकट हुई. अल्लीपुरहट्टा पंचायत के मजलिसपुर निवासी 30 वर्षीय मोहन पासवान की मौत एक सड़क दुर्घटना में उस वक्त हो गयी जब वे अपने पूरे परिवार के साथ अपने भगिना की शादी समारोह में शरीक होने मोहिउद्दीनगर थाना के मोहनपुर ओपी के आलमपुर बदिया टेंंपो से जा रहे थे.
इसी दौरान मोहिउद्दीनगर के सरारी स्थित हुलसी पुल निर्माण हेतु बनाये गये डायवर्सन पर चढ़ाई के दौरान मोहोउद्दीनगर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार के वाहन ने टेंपो में धक्का मारा और टेंपो सीधे डायवर्सन से नीचे पलट गया. इस घटना में मोहन पासवान की मृत्यु हो गयी. वहीं टेंपो पर सवार मोहन पासवान की पत्नी कांति देवी, मां लाखिया देवी, बेटी रेणु कुमारी, रानी कुमारी, बेटा शिवम कुमार भतीजा गोलू कुमार, भाई सोहन पासवान, भाई की पत्नी उर्मिला देवी सहित टेंपो पर परिवार के सवार अन्य सदस्य बुरी तरह से घायल हो गये. स्थानीय लोगों के सूचना देने पर गांव के कुछ लोग घटनास्थल पर पहुंच मृतक मोहन पासवान सहित परिवार के घायल अन्य सदस्यों को मजलिसपुर लाये.
घायलों का इलाज करवाया गया. घटना की सूचना पर महनार थाने के एएसआइ लालदेव पासवान, अवधेश कुमार सिंह, अंचलाधिकारी महनार चौधरी राम पहुंच घटना की पूरी जानकारी ली. मृतक मोहन पासवान की पत्नी कांति देवी द्वारा इस घटना को लेकर दिये गये फर्द बयान के अनुसार अज्ञात वाहन द्वारा टेंपो में धक्का मारने की बात कही गयी है. उनका कहना था कि धक्का लगने के बाद स्थानीय लोगों द्वारा उन सबों को एक गाड़ी से हाजीपुर इलाज के लिए भेजा गया था, लेकिन महनार के लवापुर के निकट ही उनके पति मोहन पासवान की मृत्यु हो गयी. मृतक का शव मजलिसपुर पहुंचते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें