छपरा(कोर्ट) : व्यवहार न्यायालय छपरा का वार्षिक निरीक्षण करने के लिए आनेवाले उच्च न्यायालय पटना के न्यायमूर्ति सह निरीक्षी न्यायाधीश केके मंडल का निरीक्षण कार्य अगले आदेश तक के लिए स्थगित हो गया है. न्यायमूर्ति श्री मंडल द्वारा व्यवहार न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण कार्य पांच और छह मई को किया जाना था,
जो अपरिहार्य कारणों से अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. न्यायालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बाबत पटना उच्च न्यायालय के निबंधक निगरानी बटेश्वर नाथ पांडेय के द्वारा जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश तिवारी को फैक्स के माध्यम से निरीक्षी न्यायधीश के आगमन की तिथि अगले आदेश तक स्थगित किये जाने की सूचना दी गयी है.