छपरा (नगर) : शुक्रवार को छपरा रेलवे स्टेशन पर दो अलग-अलग ट्रेनों से एक के बाद एक दो शव मिलने से स्टेशन परिसर में सनसनी फैल गयी. छपरा जंकशन के प्लेटफॉर्म संख्या पांच पर खड़ी गोरखपुर-पाटलिपुत्र सवारी गाड़ी (55008) के शौचालय से 35 वर्षीया विवाहित महिला की लाश बरामद हुई. वहीं दूसरी ओर प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर खड़ी बलिया-छपरा सवारी गाड़ी (55131) के शौचालय से 55 वर्षीय मानसिक विक्षिप्त की लाश बरामद की गयी. एक के बाद एक लगातार दो शव मिलने से ट्रेन में मौजूद यात्रियों में सनसनी फैल गयी. वहीं प्लेटफॉर्म पर भी थोड़ी देर के लिए अफरातफरी का माहौल देखने को मिला.
ट्रेन में शव होने की सूचना मिलते ही छपरा जंकशन के जीआरपी प्रभारी अरविंद कुमार मिश्रा ने मौके पर पहुंच कर दोनों शव को कब्जे में ले लिया. जीआरपी प्रभारी ने बताया कि महिला के गले पर फंदे का निशान पाया गया है. साथ ही उसके हाथ पर ओम का चिह्न पाया गया है.
जिसकी पहचान की कोशिश जारी है. वहीं 55 वर्षीय मानसिक विक्षिप्त की पहचान उसके जेब में प्राप्त कागजात के आधार पर पिपरहिया (यूपी) निवासी हारून के रूप में की गयी है. मृतक की मौत की संभावना शौचालय में पैर फिसलने के दौरान लगी चोट के कारण बतायी जा रही. रेल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.