छपरा (कोर्ट) : गर्भवती महिला का जबरदस्ती प्रसव करने, जिसके कारण उसके नवजात बच्ची की मौत हो जाने का आरोप लगाते हुए महिला ने दो सरकारी चिकित्सकों और दो एएनएम पर सीजेएम कोर्ट में मामला दर्ज कराया है. पीड़ित महिला, जो बनियापुर थाना क्षेत्र के चांदपुर निवासी रामानुज मिश्र की पत्नी काजल देवी है, ने मामले में बनियापुर के रेफरल अस्पताल के चिकित्सक एकेगुप्ता, आयूष चिकित्सक जीतेंद्र कुमार और दो एएनएम अनामिका देवी व मीना देवी को अारोपित किया है.
आरोप में महिला ने कहा है कि उपरोक्त लोगों द्वारा उसका जबरदस्ती प्रसव कराया गया, जिस वजह से उसकी बच्ची बेहोश पैदा हुई और उसकी हालत गंभीर होती गयी.गंभीर स्थिति को देख चिकित्सकों ने बच्ची को सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां रात भर इलाज होने के बाद डॉक्टर ने पटना रेफर कर दिया, लेकिन पटना जाने के रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. सीजेएम ने इस मामले में सारण एसपी से रिपोर्ट की मांग की है.