भेल्दी(अनौर) : थाना क्षेत्र के खरीदाहा कोल्ड स्टोर के समीप सोमवार की सुबह मकेर प्रखंड के उच्चा कैतुका पंचायत के पूर्व मुखिया शैलेश कुमार सिंह के पुत्र रोहित कुमार शर्मा से पूर्व के विवाद को ले करीब एक दर्जन युवकों ने मोटरसाइकिल का पीछा कर डंडे से मार घायल कर दिया. इस दौरान युवक के पैकेट से 72 हजार रुपये व मोबाइल ले फरार हो गये. इस संबंध में रोहित कुमार सिंह ने भेल्दी थाने में प्राथमिकी दर्ज करा कहा है कि सोमवार की सुबह गाड़ी का सामान लेने छपरा जा रहा था कि अचानक दर्जनों की संख्या में युवक बाइक रोक मारपीट करने लगे. मारपीट के बाद पैकेट से 72 हजार रुपये व मोबाइल ले फरार हो गये.
घायल युवक ने बताया कि 2 वर्ष पूर्व भी मकेर स्कूल में इनके द्वारा मारपीट की गयी थी. इस मामले में परसा थाना क्षेत्र पूरे छपरा गांव के उज्जवल कुमार, राहुल कुमार सिंह, उज्जवल कुमार सिंह, रोशन कुमार सिंह व उच्चा कैतुक निवासी सन्नी कुमार ठाकुर के साथ अन्य लोगो को अभियुक्त बनाया है. घायल का इलाज मकेर पीएचसी में किया गया. भेल्दी थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि घायल के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पूरे मामले की जांच सत्यता से की जा रही है.