दरौंदा : थाना क्षेत्र के हड़साटाली गांव में घटित बहुचर्चित पूर्व मुखिया हरेंद्र यादव व भतीजे अजय यादव हत्याकांड के नामजद अभियुक्त सिसवन प्रखंड की बखरी पंचायत के मुखिया रूपेश कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह के सिसवन थाना क्षेत्र नंदा मुडा गांव स्थित घर की दरौंदा थाना पुलिस ने रविवार की शाम कुर्की की कार्रवाई की. कार्रवाई में सिसवन, एमएच नगर पुलिस ने सहयोग किया. गौरतलब हो गत सात फरवरी को एमएच नगर
थाना क्षेत्र डीबी निवासी व पकडी पंचायत के पूर्व मुखिया हरेंद्र यादव अपने चचेरे भाई अजय यादव के साथ अपनी बाइक से दरौंदा थाना क्षेत्र के हडसाटाली निवासी एमएलसी शिवप्रसन्न यादव से मिलने जाने के क्रम में दो बाइकों पर सवार हथियार से लैस अपराधियों ने बाइक को आगे से घेर लिया और पूर्व मुखिया तथा चचेरे भाई पर अंधाधुंध गोलीबारी कर मौत के घाट उतार दिया था. मृतक अजय यादव के भाई नन्हे यादव बयान पर पुलिस ने थाना कांड संख्या 18 /17 के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी. दर्ज प्राथमिकी में नामजद अभियुक्तों में एमएच नगर थाना क्षेत्र के डिब्बी निवासी उमाशंकर सिंह
के पुत्र संजय सिंह, दिनेश सिंह के पुत्र विकास कुमार सिंह, राजकुमार सिंह के पुत्र मृतुजय कुमार सिंह, महुअल-महाल निवासी अमरजीत सिंह, सिसवन थाना क्षेत्र के नंदा मुडा निवासी पप्पू सिंह, प्रमेंद्र सिंह शामिल हैं. इस हत्याकांड में सात लोग नामजद हुए थे. वहीं अनुसंधान में एक-दो लोगों की संलिप्तता पायी गयी थी. इसमें पुलिस ने एमएच नगर थाना क्षेत्र के डीबी निवासी विकास कुमार सिंह, दरौंदा थाना क्षेत्र के भाउ छपरा निवासी रंजय सिंह , हाथोपुर निवासी राजन सिंह तथा बगौरा निवासी भीम सिंह, डीबी निवासी बिकाश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं, डीबी निवासी संजय कुमार सिह व मृत्युंजय कुमार सिंह ने पुलिस दबिश के चलते आत्मसमर्पण किया है. वहीं हत्या की साजिश जेल में बंद अपराधी व डीबी निवासी चंदन सिंह ने रची थी .