18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपकरण पाकर खिल उठे दिव्यांगों के चेहरे

कवायद. सारण के विभिन्न प्रखंडों के 1752 दिव्यांगों ने लिया भाग छपरा(नगर) : केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के सौजन्य से स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम में सारण जिले के विभिन्न प्रखंडों के 1752 दिव्यांगों के बीच 1 करोड़ 53 लाख रुपये की लागत से कुल 2806 प्रकार के सहायक यंत्र व उपकरण का वितरण किया […]

कवायद. सारण के विभिन्न प्रखंडों के 1752 दिव्यांगों ने लिया भाग

छपरा(नगर) : केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के सौजन्य से स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम में सारण जिले के विभिन्न प्रखंडों के 1752 दिव्यांगों के बीच 1 करोड़ 53 लाख रुपये की लागत से कुल 2806 प्रकार के सहायक यंत्र व उपकरण का वितरण किया गया. जिले में पहली बार आयोजित इस मेगा कैंप का उद्घाटन केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने किया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय कौशल विकास मंत्री सह स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कि जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल उपस्थित रहे. मेगा कैंप के दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री गहलोत ने कहा कि दिव्यांगजनों को सशक्त बनाकर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ना केंद्र सरकार का प्रमुख उद्देश्य है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में सबका साथ सबका विकास चाहते हैं और बिना किसी भेदभाव के हम समाज के हर वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के प्रति संकल्पित है. उन्होंने कहा कि दिव्यांगों में भी काफी प्रतिभा है और उनके प्रतिभा का विकास करने के लिए सरकार उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध करायेगी.
अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त उपकरण मिले: मेगा कैंप के माध्यम से जिले के 1752 दिव्यांगजनों के बीच अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त सहायक उपकरण का वितरण किया गया जिसे पाकर दिव्यांगों के चेहरे खिल उठे. सुबह से ही जिले के विभिन्न प्रखंडों से चयनित लाभार्थी अपने-अपने परिजनों के साथ मेगा कैंप में पहुंच रहे थे. जैसे ही केंद्रीय मंत्री द्वारा दिव्यांगों को सहायक उपकरण का वितरण शुरू किया गया उनके चेहरे पर एक विशेष प्रकार का उत्साह देखने को मिला
. दिव्यांगजन सरकार द्वारा प्राप्त कृत्रिम उपकरणों को ही जीवन का आधार बनाकर स्वयं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में चलने के प्रति उत्साहित दिख रहे थे. इस कार्यक्रम का आयोजन भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम(एलिम्को) ने किया. इस अवसर पर सीवान सांसद ओमप्रकाश यादव, स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता, शत्रुघ्न तिवारी, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, एलिम्को के प्रबंध निदेशक डीआर सरीन, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद तथा विभिन्न प्रखंडों से आये दिव्यांगजन व उनके परिजन उपस्थित रहे.
केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन
दिव्यांगों को दिया जायेगा प्रशिक्षण
छपरा के भिखारी चौक स्थित नेत्रहीन विद्यालय में नवनिर्मित दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया गया. केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने बताया कि इस केंद्र के माध्यम से दिव्यांगों को प्रशिक्षित कर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा. वहीं नेत्रहीन सेवा सदन को भी एक करोड़ की लागत से एक व्यवस्थित केंद्र के रूप में विकसित किया जायेगा. वहीं केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने इस विद्यालय के बच्चों को सहायक उपकरण व यंत्र उपलब्ध कराने में हर संभव सहयोग देने की घोषणा की तथा कार्यक्रम के दौरान स्वागत गीत प्रस्तुत करने वाले नेत्रहीन बच्चों को 5000 रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी.
तेजस्वी को नहीं है हिसाब किताब की समझ : रूडी
मेगा कैंप की अध्यक्षता कर रहे केंद्रीय कौशल विकास मंत्री सह स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार लगातार विकास कार्यों से देश को एक नई ऊंचाइयों पर ले जाने के तरफ अग्रसर है वहीं दूसरी तरफ बिहार के डिप्टी सीएम छोटे-छोटे मंचों से सिर्फ कागजी घोषणाओं को आधार बनाकर लोगों को विकास का आंकड़ा समझा रहे हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को कुछ भी बोलने से पहले केंद्र सरकार द्वारा किये गये विकास कार्यों के हिसाब किताब की जानकारी ले लेनी चाहिए.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र ने सीआरएफ से 1000 करोड़ रुपये का फंड बिहार सरकार को दिया है वहीं वर्षों से लंबित पड़े छपरा-हाजीपुर मुख्यमार्ग का कार्य आज प्रगति पर है साथ ही छपरा-मुजफ्फरपुर फोर लेन का कार्य भी कराया गया है. इसके साथ ही मढ़ौरा लोकोमोटिव फैक्टरी में भी 4000 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें