17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदाता सूची का प्रारूप 30 को

अधिसूचित नगर निगम. 45 वार्डों का गजट प्रकाशित 24 अप्रैल को मतदाता सूची का आयोग से अनुमोदन आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल निर्धारित अधिसूचित नगर निगम में 90 फीसदी वार्डों की सीमा व चौहद्दी बदली छपरा (सदर) : आयुक्त के अनुमोदन के बाद अधिसूचित छपरा नगर निगम के वार्डों के गजट का […]

अधिसूचित नगर निगम. 45 वार्डों का गजट प्रकाशित

24 अप्रैल को मतदाता सूची का आयोग से अनुमोदन
आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल निर्धारित
अधिसूचित नगर निगम में 90 फीसदी वार्डों की सीमा व चौहद्दी बदली
छपरा (सदर) : आयुक्त के अनुमोदन के बाद अधिसूचित छपरा नगर निगम के वार्डों के गजट का प्रकाशन होने के साथ ही विभिन्न वार्डों में चुनाव लड़ने वाले भावी उम्मीदवार अपने क्षेत्र का अंतिम प्रारूप देखने के लिए रविवार के बावजूद जिला पंचायत कार्यालय तथा अधिसूचित नगर निगम के कार्यालय में पहुंच कर अपने वार्ड की सीमा की जानकारी ली.
वहीं आयोग के निर्देश के आलोक में छपरा नगर पर्षद (अधिसूचित नगर निगम) के वार्डों के मतदाता सूची के विखंडन का काम भी शुरू हो गया है. मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन 30 मार्च को किया जाना है जबकि आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल निर्धारित है.जहां पर लोग अपनी आपत्ति को दर्ज करा सकते हैं.
सौंपी गयी अधिकारियों को जिम्मेवारी : दावा आपत्ति का निष्पादन 8 अप्रैल से 22 अप्रैल तक किया जायेगा. वोटर लिस्ट में मतदाताओं के नाम जोड़ने का काम 26 अप्रैल से होगा. उसी दिन छपरा नगर निगम की अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जायेगा. मतदाता सूची के विखंडन के पर्यवेक्षण की जवाबदेही कार्यपालक दंडाधिकारी रमेश कमल रत्नम को दी गयी है. वहीं अधिसूचित छपरा नगर निगम के वार्डों के रिवाइजिंग अथोरिटि के रूप में अलग-अलग पदाधिकारियों को जिम्मेवारी दी गयी है.
वार्ड नंबर एक से 9 तक के लिए रिवाइजिंग अथिरिटी की जिम्मेवारी रिविलगंज बीडीओ अंजू कुमारी को, वार्ड नंबर 10 से 18 तक के लिए सदर बीडीओ विनोद आनंद को, 19 से 27 तक के लिए सदर सीओ विजय कुमार सिंह, 28 से 36 तक के लिए प्रखंड सांख्यिक पर्यवेक्षक सदर शशिभूषण तथा 37 से 45 तक के लिए सदर सीडीपीओ को जिम्मेवारी दी गयी है. वहीं चार अन्य नगर पंचायतों यथा सोनपुर, दिघवारा, मढ़ौरा तथा रिविलगंज के निर्वाची पदाधिकारियों ने भी मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया है.
3500 से लेकर 5500 के बीच है सभी 45 वार्डों की जनसंख्या
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर अधिसूचित छपरा नगर निगम के 44 वार्डों को तोड़ कर 45 वार्ड बनाये जाने के बाद 90 फीसदी वार्डों की सीमा व चौहद्दी बदल गयी है. जो मतदाता पूर्व में जिस वार्ड में थे अब वे नये वार्डों के गठन के बाद दूसरे वार्ड में चले गये है. इन वार्डों के गठन के आदर्श जनसंख्या 4497 रखी गयी थी. जिसके एक हजार अधिक या कम पर ही वार्ड का गठन करना था. वार्डों के गजट का प्रकाशन डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरनिकाय) हरिहर प्रसाद ने किया.
अब शीघ्र ही विभिन्न वार्डों के आरक्षण का रोस्टर ही आयोग से जारी होगा. जिसमें महिलाओं, अतिपिछड़ी जाति तथा अनुसूचित जाति के लिए आरक्षण की व्यवस्था होगी. वार्डों गजट प्रकाशन के बाद उम्मीदवारों की नजर अब आरक्षण पर टीकी है. संभावना है कि अप्रैल के प्रथम सप्ताह में वार्डों के आरक्षण का रोस्टर भी आयोग जारी कर देगा.
आगामी 14 मई को छपरा नगर निगम के प्रस्तावित चुनाव के मद्देनजर आयोग व प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गयी है. वार्डों के गजट प्रकाशन के साथ-साथ वार्डों की मतदाता सूची का भी विखंडन कर दिया गया है. यह मतदाता सूची विधानसभा चुनाव 2015 के मतदाता सूची से नगर पालिका निर्वाचन क्षेत्र के नियमावली को अलग किया गया है. अधिसूचित छपरा नगर निगम के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह सदर एसडीओ चेतनारायण राय के अनुसार मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन 30 मार्च से 15 अप्रैल तक कर दिया जायेगा.
क्या कहते हैं अधिकारी
अधिसूचित छपरा नगर निगम के वार्डों के गजट के प्रकाशन के साथ-साथ सभी पांच नगर निकायों जिनमें मई माह में आम चुनाव होना है, उनके निर्वाची एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारियों के प्रशिक्षण के बाद 30 मार्च से मतदाता सूची का वार्ड वार प्रारूप प्रकाशित किया जायेगा. छपरा नगर निगम की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 26 अप्रैल को होगा.
हरिहर प्रसाद, डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी, (नगर निकाय) सारण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें