18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर हाल में निकालें आवंटित राशि

कवायद . डीएम बोले, विपत्र राशि की निकासी तक जिले में कैंप करें पदाधिकारी छपरा : जो पदाधिकारी गलत जानकारी देकर उच्चाधिकारी को बरगलाना चाहते हैं. उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उक्त बातें जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने शनिवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों एवं प्रधानाध्यापको के साथ बैठक करते हुए […]

कवायद . डीएम बोले, विपत्र राशि की निकासी तक जिले में कैंप करें पदाधिकारी

छपरा : जो पदाधिकारी गलत जानकारी देकर उच्चाधिकारी को बरगलाना चाहते हैं. उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उक्त बातें जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने शनिवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों एवं प्रधानाध्यापको के साथ बैठक करते हुए कही. डीएम ने निर्देश दिया कि छात्रवृति, पोशाक, नेपकीन एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति छात्रवृति की राशि ससमय निकासी नहीं करने वाले दोषी पदाधिकारियों को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी.
जब तक विपत्र की राशि नहीं निकल जाती है, तब तक जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रधानाध्यापक मुख्यालय में कैंप करें तथा मुख्यालय नहीं छोड़ेंगें. जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा विभाग में आपस में को-ऑर्डिनेशन होना चाहिए तथा ससमय छात्रवृति, पोशाक, नेपकीन एवं अनुससूचित जाति, जनजाति छात्रवृति की राशि की निकासी हों.
वैसे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, जिन्होंने आवंटन के विरुद्ध राशि की निकासी कर ली है, वह आरटीजीएस के माध्यम से छात्रों खाते में अनुमान्य राशि भेजे एवं बैंकों के साथ समन्वय बनाये रखे. उन्होंने कहा कि ससमय छात्रों के खाते में अनुमान्य राशि पहुंच जाये. उन्होंनें कहा कि हर हालत में प्राप्त आवंटन की राशि की निकासी होनी चाहिये. अगर बच्चों के खाते में राशि नहीं गयी तों जिम्मेवारी तय होंगी.डीएम ने डीइओ से किया शो कॉज.छपरा. डीएम हरिहर प्रसाद ने डीइओ अजीत सिंह की कारगुजारियों को गंभीरता से लेते हुए उनके खिलाफ सख्त कदम उठाया है. डीएम प्रसाद ने डीइओ के खिलाफ स्पष्टीकरण जारी करते हुए 24 घंटे में उसका जवाब मांगा है.
नये डीएम की इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. इसके साथ ही मढ़ौरा व परसा के बीइओ को भी शो कॉज नोटिस जारी किया गया है. इस संबंध में डीएम श्री प्रसाद ने बताया कि डीइओ अजीत सिंह पर डीइओ पर एक ही मद की राशि को कई खंडों में विखंडित कर बीइओ को आवंटित करने का गंभीर आरोप है. वहीं उनका मोबाइल बंद रहने की लगातार शिकायत मिलती रही है. उन्होंने बताया कि समय पर जवाब नहीं मिलने या संतोषप्रद नहीं होने पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
दूसरी ओर मढ़ौरा बीइओ ललन सिंह व परसा बीइओ दिवाकर सिंह पर कर्तव्य के प्रति लापरवाही का आरोप है. विगत 10 मार्च को मुख्य सचिव द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग में अजा-जनजाति कोटि के मैट्रिक में फर्स्ट आने वाले छात्रों की सूची जिला कल्याण शाखा में समर्पित करने का निर्देश दिया गया था, परंतु दोनों बीइओ ने अभी तक सूची उपलब्ध नहीं करायी है, जिसे खाते में राशि अंतरण नहीं हो पा रहा है. दोनों बीइओ को भी 24 घंटे में जवाब देने को कहा गया है.
विद्यालय प्रधानों को दी हिदायत.
जिले के सभी विद्यालयों के प्रधान अपने कार्य में तेजी लाये. उक्त निर्देश डीएम हरिहर प्रसाद ने शनिवार को दिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक प्रोत्साहन योजना के तहत इंटर में प्रथम व द्वितीय आने वाले छात्र-छात्राओं का अभिलेख तीन दिन के अंदर अल्पसंख्यक कल्याण शाखा में उपलब्ध करावें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें