छपरा(सारण) : होली के त्योहार के बाद ट्रेनों में बढ़ी यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने दरभंगा व सहरसा से अंबाला के लिए छपरा के रास्ते दो विशेष जनसाधारण ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया है. दोनों ट्रेन एक-एक फेरा लगायेगी. इसकी जानकारी पीआरओ अशोक कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि गाड़ी नंबर 05567 दरभंगा से 18 मार्च को रात आठ बजे पहली ट्रेन चलायी गयी.
यह ट्रेन साढ़े नौ बजे सीतामढ़ी, 12 बजकर 25 मिनट पर रक्सौल, बरेली, मुरादाबाद, लक्सर व सहारनपुर होते हुए 19 मार्च की रात नौ बजे अंबाला पहुंचेगी. इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के 18 बोगी लगेगी. वहीं, गाड़ी नंबर 05531 सहरसा से 20 मार्च को सुबह पौने 12 बजे चलेंगी 12. 10 में सिमरी बख्तियारपुर, सोनपुर, छपरा, सीवान, गोरखपुर व सहारनपुर होते हुए 21 मार्च को दोपहर ढाई बजे अंबाला पहुंचेगी. इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के 16 कोच होंगे.