18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संसाधन के अभाव में नहीं हो रही नाले की सफाई, जलजमाव

सारण : शहर के सर्वाधिक घनी आबादी वाले वार्ड संख्या 12 में गत पांच वर्षों में सड़क और नाला निर्माण का कार्य काफी तेज गति से हुआ है. इलाके की कई पुरानी और जर्जर सड़कें पीसीसी हो चुकी हैं, वहीं नाला निर्माण और एलइडी बल्ब की रोशनी ने वार्ड को जगमग किया है. हालांकि इसी […]

सारण : शहर के सर्वाधिक घनी आबादी वाले वार्ड संख्या 12 में गत पांच वर्षों में सड़क और नाला निर्माण का कार्य काफी तेज गति से हुआ है. इलाके की कई पुरानी और जर्जर सड़कें पीसीसी हो चुकी हैं, वहीं नाला निर्माण और एलइडी बल्ब की रोशनी ने वार्ड को जगमग किया है. हालांकि इसी वार्ड की एक व्यस्ततम गली में सड़क और नाला निर्माण के बावजूद साफ-सफाई की कमी से जलजमाव की समस्या बनी हुई है.

सफाई को लेकर संसाधन की कमी और आम लोगों में जागरूकता का अभाव गंदगी और जलजमाव का प्रमुख कारण है.
सफाईकर्मियों की कमी है इस वार्ड में
वार्ड संख्या 12 शहर का सर्वाधिक घनी बस्ती वाला वार्ड है. इस वार्ड के पार्षद जयचंद प्रसाद ने वैसे तो वार्ड में गत 10 वर्षों के अपने कार्यकाल में विकास का काफी काम किया है, पर 20 हजार जनसंख्या वाले इस वार्ड में सफाई के लिए मात्र दो कर्मी ही दिये गये हैं. वार्ड पार्षद ने अपने प्रयासों से अबतक वार्ड को साफ रखने जिम्मेवारी उठाई है पर कर्मियों का अभाव उनके लिए समस्या बन जाती है. वहीं गली-मुहल्लों में रहने वाले लोग भी सफाई के प्रति गंभीर नहीं दिखते हैं.
क्या कहते हैं वार्डवासी
मुहल्ले में वैसे तो विकास के कई कार्य हुए हैं, पर एक-दो गलियों में अब भी जलजमाव लगा रहता है. हालांकि प्रभावित क्षेत्र में नाला भी बना है पर सफाई के अभाव में वह भी बराबर जाम ही रहता है.
निशांत कुमार
वार्ड में सफाई करने वालों की कमी है. वहीं आसपास के लोगों में भी जागरूकता की कमी है. अगर चिह्नित स्थान पर कचरा फेंका जाये तो कभी गंदगी नहीं फैलेगी.
मृणाल आनंद
क्या कहते हैं िजम्मेवार
मेरे वार्ड में गत पांच वर्षों में कई जर्जर सड़कों और नाले का निर्माण हुआ है. अभी कुछ और सड़क निर्माण के लिए टेंडर हो चुका है. सफाईकर्मियों के अभाव के बाद भी मैं क्षेत्र में लगातार सफाई के लिए प्रयासरत रहता हूं.
जयचंद प्रसाद, पार्षद, वार्ड संख्या- 12
जिन वार्डों में सफाईकर्मियों की कमी है, वहां उनकी संख्या बढ़ायी जा रही है, साथ ही वार्ड को स्वच्छ बनाये रखने के लिए भी निर्देश दिया गया है.
अंजय कुमार राय, इओ, नगर पर्षद, छपरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें