Advertisement
सज गये शिवालय, महाशिवरात्रि आज
आस्था. गुप्तेश्वरनाथ मंदिर से निकलेगी बरात, भोलेनाथ करेंगे तांडव नृत्य छपरा/दिघवारा : नगर पंचायत के चकनूर अवस्थित बाबा गुप्तेश्वर नाथ मंदिर परिसर से महाशिवरात्रि के अवसर पर शुक्रवार को भव्य शिव बरात निकाली जायेगी, जिसकी हर संभव तैयारियां पूरी कर ली गयी है. समिति के सभी सदस्य सक्रियता से आयोजन को सफल बनाने में जुटे […]
आस्था. गुप्तेश्वरनाथ मंदिर से निकलेगी बरात, भोलेनाथ करेंगे तांडव नृत्य
छपरा/दिघवारा : नगर पंचायत के चकनूर अवस्थित बाबा गुप्तेश्वर नाथ मंदिर परिसर से महाशिवरात्रि के अवसर पर शुक्रवार को भव्य शिव बरात निकाली जायेगी, जिसकी हर संभव तैयारियां पूरी कर ली गयी है.
समिति के सभी सदस्य सक्रियता से आयोजन को सफल बनाने में जुटे हैं. बरात नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों का भ्रमण करते हुए आमी तक जायेगी,इस क्रम में बारातियों का जगह जगह स्वागत किया जायेगा. पूर्व के वर्षों की तरह इस बार भी रंगकर्मी महेश स्वर्णकार भोलेनाथ की भूमिका में रहेंगे.उनके बरात में विभिन्न भगवानों के साथ भूत पिशाच भी होंगे. बैंड व बाजे पर बराती थिरकते नजर आएंगे. बरात में शामिल शिव पहली बार तांडव नृत्य करते दिखेंगे. बस स्टैंड, स्टेशन रोड, पूर्वी ढाला व मानुपुर आदि जगहों पर तांडव नृत्य का कार्यक्रम निर्धारित है. बरात नगर भ्रमण के बाद पुनः मंदिर परिसर लौटेगा जहाँ शाम में शिव पार्वती का जयमाला होगा फिर देर रात्रि शादी संपन्न होगी.
जिसके साक्षी हजारों शिव भक्त बनेंगे.
अंबिका भवानी मंदिर आमी का भी सजा दरबार : शक्तिपीठ स्थल अंबिका भवानी मंदिर आमी में भी महाशिवरात्रि के दिन भोलेनाथ के भक्तों की भीड़ उमड़ने की संभावना है.मंदिर की बेहतर ढंग से सफाई हुई है वहीं इसे फूलों से आकर्षक ढंग से सजाया गया है.
अष्टयाम को लेकर निकली कलश यात्रा : बाबा गुप्तेश्वरनाथ मंदिर में आयोजित होने वाले अखंड अष्टयाम के लिए गुरुवार को भव्य झांकी के साथ कलश यात्रा निकाली गयी जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया.हाथी,घोड़ा, ऊंट व बैंड-बाजे के साथ कलशयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का जत्था चकनूर,अनंतमिर्जापुर,बगही,मानुपुर होते हुए अम्बिका भवानी घाट आमी पहुंचा,जहां जलभरी करने के बाद श्रद्धालु एक बार फिर मंदिर लौटे और कलश स्थापना के साथ पंडित उमाशंकर पांडेय के नेतृत्व में चौबीस घंटे का अखंड अष्टयाम शुरू हुआ.कलश यात्रा में लाल बाबू सिंह,गोरख सिंह,शंकर प्रसाद सिंह,रोशन मिश्रा, मालिक सिंह, शंभू सिंह,लड्डू राय, उर्मिला देवी,जितेंद्र सिंह,मेघु सिंह समेत सैकड़ों लोग शामिल थे. नगर व ग्रामीण इलाकों के शिवालयों की भी रंगाई पुताई कर उसे चमकाया जा रहा है जहाँ शुक्रवार को पूजा संपन्न होगी. हराजी,मलखाचक,शीतलपुर,कनकपुर,झौवा, कुरैया,त्रिलोकचक,ईशमैला आदि जगहों पर भी शिवालयों को सजाया गया है. इन जगहों पर दिनभर भोले के भक्ति गीतों की गूंज रहेगी.
महाशिवरात्रि पर निकाली गयी कलशयात्रा
तरैया/पानापुर.प्रखंड के विभिन्न शिवमंदिरो में एक दिन पूर्व 24 घंटे का अखंडअष्टयाम प्रारम्भ हुआ. तरैया बाजार स्थित विशाल अर्धनिर्मित शिवमंदिर ठाकुरबाड़ी के प्रांगण में गुरुवार को आयोजित 24 घंटे का अखंड अष्टयाम को लेकर गाजे-बाजे के साथ भव्य कलशयात्रा निकाली गयी. कलशयात्रा में 551 महिलाये व युवतियां पिलावस्त्र धारण कर शामिल थी.
कलशयात्रा शिवमंदिर परिसर से निकली, जो तरैया बाजार होते हुए शाहनेवाजपुर गांव स्थित टंगरिया बाबा के मठिया में स्थित कुआं से जलभरी की गयी. कलशयात्रा में सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल थे. वहीं पानापुर संवाददाता के अनुसार प्रखंड के भोरहा मठिया स्थित शिवमंदिर पर चौबीस घंटे का अखंड अष्टयाम गुरुवार को कलशयात्रा के साथ शुरू हुआ. इसके लिए पूजा स्थल पर सुबह से ही सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी.
रंग-बिरंगे परिधानों से सजे सैकड़ों श्रद्धालु माथे पर कलश लिये गाजे-बाजे के साथ सारंगपुर घाट पहुंचे एवं गंडक नदी में जलभरी किये. इस दौरान ‘ॐ नमः शिवाय ‘ और ‘जय शिव,जय शिव’ जैसे भक्तिमय उद्घोषों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया था. वहीं महाशिवरात्रि के मौके पर भोरहा सहित कोंध मथुराधाम, धेनुकी, चकिया, रसौली आदि शिवमंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement