25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दखलअंदाजी को लेकर संघ ने जताया विरोध

अमनौर : मुखिया के कार्य क्षेत्र में पंचायत समिति सदस्यों द्वारा दखलअंदाजी के खिलाफ अमनौर मुखिया संघ ने मोरचा खोल दिया है. गुरुवार को मुखिया संघ के अध्यक्ष बिन्देश्वरी राय के नेतृत्व में सभी 18 पंचायतों के मुखिया व उनके प्रतिनिधियों ने प्रखंड मुख्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया. उनलोगों का कहना था कि ग्राम पंचायत […]

अमनौर : मुखिया के कार्य क्षेत्र में पंचायत समिति सदस्यों द्वारा दखलअंदाजी के खिलाफ अमनौर मुखिया संघ ने मोरचा खोल दिया है. गुरुवार को मुखिया संघ के अध्यक्ष बिन्देश्वरी राय के नेतृत्व में सभी 18 पंचायतों के मुखिया व उनके प्रतिनिधियों ने प्रखंड मुख्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया. उनलोगों का कहना था कि ग्राम पंचायत एवं पंचायत समिति का कार्य क्षेत्र अलग-अलग है फिर भी व्यक्तिगत स्वार्थ में ग्राम पंचायत के कार्य क्षेत्र में अनावश्यक दखलअंदाजी किया जा रहा है.

सभी योजनाओं में सरकारी निर्देश के विपरीत काम करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. बात नहीं मानने पर कार्य में व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है. मुखिया संघ ने इसको लेकर एक लिखित ज्ञापन भी अमनौर बीडीओ को सौंपा. साथ ही जिलाधिकारी सारण, अनुमंडल पदाधिकारी मढौरा को भी इस संबंध में लिखित आवेदन दिया है. ज्ञापन में यह भी बताया गया कि 15 फरवरी को ग्राम पंचायत राज ढोरलाही कैथल में मनरेगा से कराये जा रहे कार्य को बीडीसी प्रतिनिधि ललन सिंह के द्वारा जबरदस्ती काम रुकवा दिया गया.

मालूम हो कि पिछले मंगलवार को पंचायत समिति सदस्यों ने भी अधिकारों से वंचित रखने तथा मनरेगा,प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, जनवितरण प्रणाली, आंगनबाड़ी सहित अन्य सरकारी योजनाओं में व्यापक रूप से धांधली बरते जाने के खिलाफ प्रखंड व अंचल कार्यालय में ताला जड़ कार्य बाधित किया. साथ ही प्रखंड मुख्यालय परिसर में अनिश्चित कालीन भुख हड़ताल पर बैठे हुए थे. एसडीओ मढौरा संजय राय के हस्तक्षेप के बाद बीडीसी सदस्यों ने हड़ताल वापस लिया था. प्रदर्शन करने वालों में मुखिया संतोष कुमार यादव, राजकुमार सिंह, विजय राम, सुनील साह आदि लोग उपस्थित थे.

अब देखना यह है कि मुखिया और बीडीसी की अपने-अपने अधिकार एवं निजी स्वार्थ के इस लड़ाई में ग्राम पंचायत के विकास में कितना असर पड़ता है. बीडीओ वैभव कुमार ने बताया कि मुखिया संघ द्वारा एक ज्ञापन मिला है. जिसमें बीडीसी सदस्यों द्वारा उनके कार्य दखल अंदाजी करने का आरोप लगाया है. जिसकी जांच करने के बाद कार्यवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें