18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क,होगी वीडियोग्राफी

छपरा (सदर) : बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग की प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त (प्रारंभिक-2014) की द्वितीय चरण की परीक्षा रविवार को जिले के 45 केंद्रों पर होगी. परीक्षा के शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण में संचालित कराने के लिए जिला प्रशासन हर संभव तैयारी कर रहा है. डीएम सह संयोजक दीपक आनंद की देख-रेख में नोडल […]

छपरा (सदर) : बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग की प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त (प्रारंभिक-2014) की द्वितीय चरण की परीक्षा रविवार को जिले के 45 केंद्रों पर होगी. परीक्षा के शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण में संचालित कराने के लिए जिला प्रशासन हर संभव तैयारी कर रहा है. डीएम सह संयोजक दीपक आनंद की देख-रेख में नोडल पदाधिकारी सह एडीएम अरूण कुमार, डीइओ अजीत सिंह आदि की देख-रेख में प्रत्येक केंद्र पर बुनियादी जरूरतों पर विशेष ध्यान दिया गया है. वहीं छपरा शहर में बनाये गये 30 तथा सोनपुर अनुमंडल मुख्यालय में 5 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा अवधि में 200 मीटर की रेडियस में धारा 144 लगाने का निर्देश संभी संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया है.

11 बजे पूर्वाह्न से होगी परीक्षा : सभी 35 परीक्षा केंद्रों पर पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 1.15 बजे तक 20 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे है. प्रत्येक 200 परीक्षार्थी पर एक प्रेक्षक तथा 25 परीक्षार्थियों पर दो वीक्षक रखने का निर्देश दिया गया.
है. केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि परीक्षा के दौरान गहन चेकिंग तथा किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गजट को परीक्षा में ले जाने की छूट नहीं दी जाये. परीक्षा के मद्देनजर मुख्यालय तथा सोनपुर अनुमंडल मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है जिसे परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो. परीक्षा को लेकर सभी केंद्राधीक्षक अपने-अपने केंद्रों पर फर्निचर एवं सिट प्लानिंग की व्यवस्था में लगे रहे. वही प्रशासन द्वितीय चरण की परीक्षा में किसी भी प्रकार की कोताही बरतने की मुद्रा में नही दिख रहा है. परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संचालित कराने के लिए वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों की छह अलग-अलग उड़नदस्ता टीम व पुलिस पदाधिकारी जहां तैनात किये जा रहे है वहीं तीन से चार केंद्रों पर एक पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है. जबकि हर केंद्र पर स्थायी मजिस्ट्रेट व व पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गयी है. जिससे किसी भी स्थिति में केंद्र के बाहर से विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न नहीं हो. वहीं विधि व्यवस्था के मद्देनजर जिला प्रशासन ने अग्नि शमन, रैप आदि की पर्याप्त व्यवस्था की है. उधर परीक्षा को लेकर एक दिन पूर्व से ही जिले के बाहर से आने वाले परीक्षार्थी छपरा स्थित विभिन्न होटलों में, अपने सगे संबंधियों के यहां या कोई ठिकाना नहीं मिलने पर प्लेटफार्म या सार्वजनिक स्थलों पर रात बिताने के लिए प्रयासरत दिखे.
कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा को कदाचारमुक्त वातावरण में संचालित कराने के लिए हर संभव व्यवस्था की गयी है. जिससे किसी भी स्थिति में आयोग के आदेश के अनुपालन में कमी न रह जाये. सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को ड्यूटी के दौरान अपने दायित्वों के निर्वहन का आदेश दिया गया है.
दीपक आनंद
डीएम सह समन्वयक
सारण
तैयारी पूरी . आज होगी प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त परीक्षा
कर्मचारी चयन आयोग के द्वितीय चरण की परीक्षा में छपरा के 30 व सोनपुर के पांच परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा अवधि में रहेगी निषेधाज्ञा
विभिन्न केंद्रों पर जिले के बाहर के 20 हजार परीक्षार्थी पहुंचने लगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें