18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लिपिक की अनुशासनहीनता का संघ ने किया विरोध

छपरा (नगर) : सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ ने शिक्षा विभाग के विभिन्न कार्यालयों में नियुक्त कर्मचारियों की ओर से शिक्षकों के साथ आये दिन हो रहे दुर्व्यवहार और अनुशासनहीनता का कड़ा विरोध किया है. संघ के सचिव राजाजी राजेश ने बताया कि दिनांक 28 दिसंबर को परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के अध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह […]

छपरा (नगर) : सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ ने शिक्षा विभाग के विभिन्न कार्यालयों में नियुक्त कर्मचारियों की ओर से शिक्षकों के साथ आये दिन हो रहे दुर्व्यवहार और अनुशासनहीनता का कड़ा विरोध किया है. संघ के सचिव राजाजी राजेश ने बताया कि दिनांक 28 दिसंबर को परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के अध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह शिक्षकों की समस्या को लेकर स्थापना कार्यालय गये थे.

जहां शिक्षाधिकारी की जगह कार्यालय के लिपिक ही मामले में हस्तक्षेप करने लगे और माहौल को अशांत कर दिया. हालांकि इस बाबत कारवाई उक्त लिपिक पर होनी चाहिए थी पर उल्टा शिक्षक प्रतिनिधियों को ही कारवाई की जद में ला दिया गया. उपयुक्त आशय में एक विज्ञप्ति जारी कर संघ के जिला सचिव ने गंभीर चेतावनी देते हुए कहा है
कि अगर शिक्षकों की समस्या को लेकर कार्यालय में आने वाले शिक्षक प्रतिनिधियों के साथ दुर्व्यवहार कर किसी भी प्रकार के कार्रवाई की धमकी दी जायेगी तो शिक्षक संघ चुप नहीं बैठेगा. संगठन से टकराने के पूर्व पदाधिकारियों और कार्यालय कर्मियों को पहले स्वयं ईमानदारी पूर्वक अपने कार्यों का निष्पादन करना होगा वरना अहंकारी प्रवृति को ध्वस्त कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें