18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्साह के साथ मनायी गयी मकर संक्रांति

त्योहार. शहर और गांव में कई जगहों पर दिखा आकर्षक पतंगबाजी का नजारा छपरा(नगर) : मकर संक्रांति का त्योहार उत्साह और उमंग के साथ मनायी गयी. इस खास मौके पर सुबह से ही मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. दही-चिउरा और तिलकुट के स्वाद के बीच लोगों ने जमकर पतंगबाजी […]

त्योहार. शहर और गांव में कई जगहों पर दिखा आकर्षक पतंगबाजी का नजारा

छपरा(नगर) : मकर संक्रांति का त्योहार उत्साह और उमंग के साथ मनायी गयी. इस खास मौके पर सुबह से ही मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. दही-चिउरा और तिलकुट के स्वाद के बीच लोगों ने जमकर पतंगबाजी का आनंद उठाया. सुबह के समय शहर के कई दुकानों में दही के खरीददारों की भीड़ देखने को मिली वहीं शहर के अधिकतर पार्क और खुले मैदानों के साथ घरों की छत पर पतंग उड़ाने के लिए सुबह से ही बच्चों में उत्सुकता देखी गयी.
मकर संक्रांति के दिन सुबह से ही नदी घाटों एवं तालाबों में स्नान-ध्यान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी. इस पवित्र मौके पर नदी में स्नान करने के बाद लोगों ने तिल छू कर दान भी किया. शहर के अधिकतर मंदिरों में पूजा करने वाले लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. संक्रांति के दिन तिल का दान काफी महत्वपूर्ण माना गया है. इस अवसर पर लोगों ने दही चिउरा और तिलकुट का प्रसाद भी ग्रहण किया साथ ही एक दूसरे को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं भी दीं.
सुबह सात बजे शहर के मौना चौक का नजारा देखने लायक था. गांव देहात से माथे पर मटकी में दही लिए सैकड़ों लोग दही बेचने के लिए मौना चौक पर इकट्ठा हुए. एक कतार में सजी दही की इन दुकानों पर सुबह से ही भीड़ जुटनी शुरू हो गई. जिसकी जैसी दही उसका वैसा भाव. 70 रुपये से लेकर 150 रुपये तक दही बेची गयी. दही बेचने आये लोगों और ग्राहकों की भीड़ देख कर यहां का नजारा किसी मेले से कम नहीं लग रहा था.
राजेंद्र स्टेडियम में हुई पतंगबाजी : शहर के राजेंद्र स्टेडियम में स्थानीय युवकों की टीम ने पतंगबाजी का आयोजन किया. देशी मांझे के साथ युवकों ने जम कर पेंच लड़ाये.
चूंकि सुबह से ही अच्छी खासी धूप निकल गयी थी जिस कारण पतंगबाजी देखने के लिए काफी सारे लोग भी इकट्ठा हो गये. वहीं गली-मुहल्लों के छोटे-छोटे मैदानों में भी छोटे बच्चे सुबह से ही पतंग उड़ने में मशगूल दिखे. अधिकतर घरों पर बच्चों से लेकर युवाओं में पतंगबाजी को लेकर काफी उत्साह देखा गया. शहर से लेकर गांव तक पतंगबाजी के दौरान पूरा माहौल वो काटा के आवाज से गुलजार हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें