18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना टिकट यात्रा करते 175 धराये

छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन पर बिना टिकट यात्रियों के खिलाफ अचानक सघन जांच अभियान बुधवार को चलाया गया. इस दौरान बिना टिकट यात्रा करते हुए करीब 175 यात्रियों को पकड़ा गया जिनसे किराया व जुर्माना के रूप में एक लाख 35 हजार रुपये की वसुली की गयी. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक […]

छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन पर बिना टिकट यात्रियों के खिलाफ अचानक सघन जांच अभियान बुधवार को चलाया गया. इस दौरान बिना टिकट यात्रा करते हुए करीब 175 यात्रियों को पकड़ा गया जिनसे किराया व जुर्माना के रूप में एक लाख 35 हजार रुपये की वसुली की गयी. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आलोक सिंह के नेतृत्व में सुबह में मजिस्ट्रेट चेकिंग शुरू किया. छपरा-मशरक रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू होने के दूसरे दिन ही चेकिंग की गयी.

इस रेलखंड पर बिना टिकट यात्रा करने की शिकायत पहले से ही रही. मशरक से छपरा कचहरी पहुंची पैसेंजर ट्रेन में चेकिंग शुरू होते ही बिना टिकट यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी. बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ छपरा जंकशन पर भी जांच अभियान चलाया गया. पकड़े गये बिना टिकट यात्रियों को छपरा जंकशन कैंप कोर्ट में पेश किया गया. किराया व जुर्माना की राशि जमा कर सभी यात्री रिहा हो गये. इस अभियान में क्षेत्रीय अधिकारी देवानंद यादव,

प्रभारी मुख्य टिकट निरीक्षक आरएन साह, टीटीई आरके मीणा, जीएस मीणा, धीरज कुमार, विनय कुमार श्रीवास्तव, कर्ण राज, मनोज यादव, ओपी शर्मा, आरपीएफ के उप निरीक्षक ओपी मणा, भरत प्रसाद, छपरा कचहरी के प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अभय कुमार राय, सहायक उप निरीक्षक रामवृक्ष समेत रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने भाग लिया. क्षेत्रीय अधिकारी ने बताया कि सभी रेलखंडों पर लगातार टिकट जांच अभियान चलेगा. बिना टिकट यात्रा करने वालों पर नकेल कसा जायेगा. रेल राजस्व में वृद्धि और बिना टिकट यात्रियों पर अंकुश लगाने के लिए मजिस्ट्रेट चेकिंग और बस रेड शुरू किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें